हेमामालिनी का ऐलान, जब चाहूं तब बन सकती हूं मुख्यमंत्री, एक मिनट भी नहीं लगेगा

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (21:17 IST)
जयपुर। बॉलीवुड में तहलका मचाकर राजनीति के अखाड़े में कूदी 'ड्रीमगर्ल' हेमामालिनी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे जब चाहें तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की कतई इच्छा नहीं है क्योंकि वे अपनी जिंदगी खुली हवा में बिताना चाहती हैं। मुख्यमंत्री बनकर किसी बंधन में नहीं बंधना चाहतीं।
 
उत्तरप्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान 'जब चाहे तब मुख्यमंत्री बनने' की बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिलें तो क्या वें मुख्यमंत्री बनेगीं?
 
बांसवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में हेमामालिनी ने कहा कि ‘मुझे इसका शौक नहीं है.....यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं, लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी, और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रूक जाएगा।’ 
 
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र 'कृष्ण नगरी' के 'बृजवासी' लोगों के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता है। 
 
हेमामालिनी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सासंद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
 
उन्होंने कहा, ‘सांसद बनने से पूर्व भी मैंने पार्टी के लिए बहुत कार्य किए हैं। अब सासंद बनने के बाद मुझे लोगों के लिए काम करने का अवसर मिला है। मैंने पिछले चार वर्ष में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विकास के कई कार्य किए हैं।’
 
69 वर्षीय हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि ‘ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहतें हों, लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिए ज्यादा कार्य किसने किया है।’
 
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमामालिनी एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बांसवाड़ा आई थीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख