Hanuman Chalisa

ED, CBI, IT अब विपक्ष मिटाओ सेल बनी, हेमंत सोरेन की गिरफ्‍तारी पर बोले राहुल गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जनवरी 2024 (22:39 IST)
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई और मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय गैस एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन चुकी हैं।
 
 
ALSO READ: CM पद से इस्तीफा देते ही हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है जमीन घोटाला
राहुल गांधी ने 'एक्स ' पर पोस्ट किया, 'ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।" उन्होंने कहा, "खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।'


संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता - भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है।

सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं। विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 31, 2024

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >

जो मोदी के साथ नहीं वो जेल जाएगा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद बुधवार को दावा किया कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं जाएगा उसे जेल जाना पड़ेगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि ईडी का इस्तेमाल करके सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना संघवाद की धज्जियां उड़ाना है।
 
खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघवाद की धज्जियाँ उड़ाना है। " उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों को खतरनाक बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की टूलकिट का हिस्सा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।
 
खरगे ने कहा, "भाजपा की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। " उन्होंने यह भी कहा, "हम डरेंगे नहीं,संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ISRO कर रहा बड़ी तैयारी, Chandrayaan-4 करेगा कमाल, 7 सैटेलाइट होंगे लांच

महाराष्ट्र में CM फडणवीस का तगड़ा दांव, उद्धव ठाकरे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में सरकार गठन की तैयारियां तेज, कौन होगा मुख्‍यमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर होगा मंथन, तेजस्वी ने राजद विधायकों की बुलाई बैठक

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य के आरोपों से मचा सियासी तूफान, कौन हैं तेजस्वी के करीबी रमीज नेमत

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जिलाधिकारियों के साथ बैठक

मुख्यमंत्री योगी के विजन से बदलेगी उत्तर प्रदेश की तस्वीर

सस्ती होगी LPG! भारत का अमेरिका के साथ एग्रीमेंट, 1 साल में होगा 22 लाख टन आयात

शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा, बम धमाके, मीरपुर में आगजनी

सऊदी अरब बस हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

अगला लेख