Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hindenburg Report पर बीजेपी VS राहुल गांधी, क्यों आया ग्रेग चैपल का नाम

हमें फॉलो करें rahul gandhi
नई दिल्ली , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (19:53 IST)
Hindenburg Research Report :  हिंडनबर्ग रिचर्स रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा। हिंडनबर्ग को लेकर लगाए गए राहुल गांधी के आरोपों पर जवाबी हमला बोला है। आरोपों में अब ग्रेग चैपल के नाम की भी इंट्री हो गई है। 
राहुल गांधी ने जारी किया था वीडियो : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार और सेबी अध्यक्ष माधुरी बुच पर हमला बोला था। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच संसदीय समिति से कराने की मांग की थी। हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी अध्यक्ष माधुरी बुच की अडाणी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है। ये हिस्सेदारी उन कंपनियों में जिस पर हिंडनबर्ग ने पिछले साल सवाल उठाए थे।
क्रिकेट का दिया उदाहरण : पूरे मामले को लेकर भाजपा के प्रवक्ता केसवन ने जवाबी हमला बोला है। उन्होंने पीटीआई से कहा कि कांग्रेस भारत की फाइनेंसियल सिस्टम को अस्थिर करना चाहते हैं। राहुल गांधी की अंपायर समझौतावादी टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने क्रिकेट के उदाहरण के जरिए ही उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट की तुलना क्रिकेट से की है। उन्होंने ये तुलना ठीक वैसे ही की है जैसे एक बार ग्रेग चैपल ने भारतीय क्रिकेट के साथ किया था।
फाइनेंशियल सिस्टम को खत्म करने की साजिश : उन्होंने कहा कि यह हिट एंड रन हिंडनबर्ग और कुटिल कांग्रेस-इंडिया गठबंधन है जो हमारे शेयर बाजार को अस्थिर और भारत के फाइनेंसियल सिस्टम को खत्म करना देना चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर करने का मिशन कामयाब नहीं होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को न सिर्फ मजबूत बल्कि स्थिर और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाया है।

टूलकिट गैंग की साजिश : सोमवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह भारत के लोगों की ओर से ठुकराए जाने के बाद कांग्रेस, उसके सहयोगी और टूलकिट गैंग की देश में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश है। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold-Silver Price : सोने के बढ़े दाम, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या हैं भाव...