Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- हमें NSG पर गर्व है, यह विश्व स्तरीय बल है...

हमें फॉलो करें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- हमें NSG पर गर्व है, यह विश्व स्तरीय बल है...
नई दिल्ली , शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (14:16 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 37वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह आतंकवाद से निपटने के लिए यह एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है और देश को अपने सैनिकों पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि हर साल 16 अक्टूबर को एनएसजी का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
 
गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे बहादुर एनएसजी कर्मियों को उनके 37वें स्थापना दिवस पर बधाई। एनएसजी आतंकवाद के सभी पहलुओं से निपटने के लिए एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है। इस बल ने अपने आदर्श वाक्य 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारत को एनएसजी ब्लैक कैट्स पर गर्व है।
 
1984 में स्थापना : एनएसजी की स्थापना 1984 में हुई थी। उस समय केन्द्र सरकार ने एक विशेष आतंकवाद-रोधी बल बनाने का फैसला किया था। इस बल का उपयोग असाधारण परिस्थितियों में किया जाता है। इसे ब्लैक कैट्‍स के नाम से भी जाना जाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये अमिताभ बच्चन के हाथ है या कानून के, लोगों ने पकड़ी विज्ञापन की गलती, कह डाली ये बातें