Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, नेतृत्व परिवर्तन पर हो सकता है फैसला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, नेतृत्व परिवर्तन पर हो सकता है फैसला...
, शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (10:25 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई। इसमें नेतृत्व परिवर्तन, देश की वर्तमान स्थिति सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कई अन्य नेता शामिल हैं।
 
कांग्रेस के समूह 23 के रूप में चर्चित वरिष्ठ नेताओं का एक गुट लगातार पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष निर्वाचित करने की लंबे समय से मांग कर रहा है। ये नेता कार्यसमिति की बैठक बुलाने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर दबाव बना रहे थे जिसे देखते हुए बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
गुट में शामिल नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए पार्टी को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की सख्त जरूरत है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पहली बार मुखर होकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चुने हुए पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं।
 
बैठक में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल आदि द्वारा उठाए जा रहे है मुद्दों पर चर्चा के साथ ही विभिन्न राज्यों में कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह, चीन की घुसपैठ, महंगाई, किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

इस बैठक में पांच राज्यों में कुछ महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों, मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना, तथा आर्थिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है और कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंघू बॉर्डर : लखबीर के परिवार ने मांगा इंसाफ, कहा कि दिल्ली चलने का दिया था लालच