जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले गृहमंत्री अमित शाह, कहा- कुछ खोजने की जरूरत नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 25 अगस्त 2025 (12:13 IST)
Amit Shah on Dhankhar resignation: उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से ही इस्तीफा दिया था। इस मामले में कुछ और खोजने की जरूरत नहीं है। इस मामले को बेवजह तूल देना सही नहीं है। 
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुसार अच्छा काम किया। उन्होंने धनखड़ के अच्छे कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया शाह ने कहा कि धनखड़ के बारे में बेवजह की बातें फैलाने से कोई फायदा नहीं होगा। इस मामले में कुछ और खोजने की जरूरत भी नहीं है। ALSO READ: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल
 
शाह ने विपक्षी उम्मीदवार पर साधा निशाना : दूसरी ओर, अमित शाह ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्‍डी पर नक्सलवाद के समर्थन का आरोप लगाया था। उन्होंने इस संबंध में सलवा जुडूम को लेकर फैसले का भी उल्लेख किया था। शाह ने कहा कि यदि यह फैसला नहीं होता तो नक्सलवाद 2020 में ही समाप्त हो जाता। हालांकि रेड्‍डी ने शाह को जवाब देते हुए कहा था कि यह फैसला उनका नहीं सुप्रीम कोर्ट का था। 
 
21 जुलाई को दिया था इस्तीफा : जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के पीछे का मुख्य कारण उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे थे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने पत्र में कहा था कि वे स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरों की सलाह को प्राथमिकता देने के लिए पद से इस्तीफा दे रहे हैं। यह इस्तीफा उनके कार्यकाल पूरा होने से लगभग दो साल पहले दिया गया था, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

मन की बात में पीएम मोदी बोले, बाढ़ से भारी तबाही, प्राकृतिक आपदाएं परीक्षा ले रही हैं

LIVE: चीन के तियानजिन में राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले पीएम मोदी

PM Modi in China : 55 मिनट तक चली मोदी और जिनपिंग की मुलाकात, क्या फिर दोस्त बनेंगे भारत और चीन?

पंजाब के 1000 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का कहर, जानिए कैसा है देश का मौसम?

दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान में आग! दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख