पटना में भू-माफियाओं पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार बनाएगी समिति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 मार्च 2024 (21:15 IST)
Home Minister Amit Shah targeted land mafia in Patna : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बिहार में नवगठित राजग सरकार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा कथित तौर पर संरक्षित भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक समिति का गठन करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर घपला-घोटाला करने वाली पार्टियां होने का आरोप लगाया।
ALSO READ: अमित शाह बोले, विपक्ष वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दे रहा, राहुल यान विफल रहा
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एकमात्र लक्ष्य अपने-अपने बेटों को क्रमशः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। शाह ने पटना के पालीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पिछड़ा, अति पिछड़ा महासम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा, अभी-अभी मोदी जी आए थे, उन्होंने देशभर में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।
 
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया : शाह ने कहा, मगर मोदी जी को बिहार की जनता की ओर से एक विशेष बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव जी सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
 
सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना : उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने ही परिवार का सम्मान किया। लालू जी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जीया। शाह ने आरोप लगाया, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे बताइए, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों, वे आपके बेटे का भला कर सकते हैं क्या?
 
लालू उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया : उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग, गरीब और दलित हितैषी करार दिया। शाह ने आरोप लगाया, मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबाए रखा और जब संसद में पेश हुई, तब राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया जबकि भाजपा ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।
 
भू-माफियाओं को सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी : उन्होंने कहा, आज लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन गई है। भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। हमारी डबल इंजन सरकार एक समिति गठित करेगी और जिन लोगों ने भी गरीबों की भूमि कब्जा की है, उनके खिलाफ यह कमेटी कठोर कार्रवाई करेगी। उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।
ALSO READ: हर शहर में एक शहरी सहकारी बैंक स्थापित करने का लक्ष्य : अमित शाह
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, राजद और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी हैं। राजद ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, मेघा घोटाला, रेलवे के होटल के आवंटन में घोटाला और बालू घोटाला किया तथा बेटे और बेटियों के नाम पर अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति अर्जित की।
ALSO READ: अमित शाह ने MP में संभाली चुनावी कमान, बताया कांग्रेस का मतलब
शाह ने आरोप लगाया, कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, बोफोर्स घोटाला, चिटफंड घोटाला करने का काम किया। मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं लेकिन उन पर 25 पैसे के घोटाले का आरोप भी हमारे विरोधी नहीं लगा सकते। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, मोदी जी को तीसरा मौका दीजिए 400 पार कराइए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछड़ों-अति पिछड़ों का कल्याण नरेंद्र मोदी करेंगे।
ALSO READ: देश का भविष्य तय करेगा आगामी चुनाव : अमित शाह
शाह ने कहा, आपने दूसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ दिया। यही लालू जी हैं जिन्होंने आडवाणी जी को पकड़कर रामरथ को रोका था। शाह ने कहा, लालू जी आप कुछ नहीं कर सकते। बिहार की जनता हमारे साथ है। मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करने का काम किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख