Ahmedabad Plane Crash : गृहमंत्री शाह ने किया विमान दुर्घटनास्‍थल का दौरा, हादसे में बचे एकमात्र शख्‍स से मिले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 जून 2025 (22:37 IST)
Air India plane crash case : अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम को दुर्घटनास्थल का दौरा किया। गृहमंत्री शाह ने अस्‍पतालों में घायलों से मुलाकात की। इन घायलों में एकमात्र जीवित बचा वह शख्स भी है, जिससे गृहमंत्री शाह ने मुलाकात कर उसके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। शाह ने कहा, हादसे से पूरा देश शोक में है और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार को दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर सूचना मिल गई थी।

खबरों के अनुसार, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम को दुर्घटनास्थल का दौरा किया। गृहमंत्री शाह ने अस्‍पतालों में घायलों से मुलाकात की। इन घायलों में एकमात्र जीवित बचा वह शख्स भी है, जिससे गृहमंत्री शाह ने मुलाकात कर उसके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली।

दुर्घटनास्थल पर दौरे के दौरान गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी भी उनके साथ थे।शाह ने कहा, हादसे से पूरा देश शोक में है और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार को दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर सूचना मिल गई थी। 
अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि हादसे में बचाव का मौका नहीं मिला। डीएनए टेस्ट के बाद मौत के आंकड़े सामने आएंगे। शाह ने कहा कि विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था और यहां तापमान बहुत ज्यादा था। शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
<

गृह मंत्री Amit Shah ने फ्लाइट AI171 के हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की, जिसमें एक Lone Survivor भी था जो इस भयावह हादसे से अकेला ज़िंदा बचा है।#Ahmedabad #AhmedabadPlaneCrash #planecrash #AirIndiaCrash pic.twitter.com/I7VLCgnrci

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) June 12, 2025 >
शवों को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। परिवार के सदस्यों के डीएनए नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। विदेश में रहने वाले परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया है। डीएनए जांच के बाद शव सौंप दिए जाएंगे। समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा की गई।
ALSO READ: बड़ा हादसा, अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, विमान में 242 यात्री सवार
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तत्काल बचाव और राहत कार्यों तथा घायल यात्रियों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देगा।
ALSO READ: एयर इंडिया विमान दुर्घटना : अहमदाबाद और दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के मुताबिक, पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। उसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। उल्‍लेखनीय है कि एयर इंडिया का बोइंग विमान अहमदाबाद शहर के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान दोपहर 1.38 बजे उड़ा था और 1.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर इमारत से जा टकराया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 471 सड़कें अवरुद्ध, एक माह में 72 की मौत, 22 बार बादल फटे

'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं सुहानी शाह, जानिए कौन हैं ये माइंड रीडर

ठाणे में महिला से की ब्लैकमेलिंग, आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ठगे 1.11 लाख रुपए

संसद में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पहलगाम की घटना से पूरे विश्व को आघात पहुंचा

भोपाल में थाना प्रभारी ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं

अगला लेख