बाबा की हनीप्रीत मुंबई से गिरफ्तार!

Webdunia
सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:46 IST)
ऐसी अटकलें हैं कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी और राजदार हनीप्रीत कौर को रविवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हरियाणा पुलिस की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चाएं जोरों से जारी हैं।
 
यह भी कहा जा रहा है कि पंजाब और मुंबई पुलिस ने कार्रवाई कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सोमवार को पंजाब ले जाया जाएगा और इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी होगी।
 
गौरतलब है कि हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर चुकी थी। इसके बाद इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह भेष बदलकर ऑस्ट्रेलिया भागने के प्रयास में थी। पुलिस द्वारा उसके पास से जब्त पासपोर्ट में उसका नाम प्रियंका तनेजा लिखा हुआ था। वह नर्स की ड्रेस पहने हुई थी। उसने बाल भी सफेद किए हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा ही है। हनी को बाबा ने गोद लिया था और विश्वास गुप्ता नामक व्यक्ति से शादी कराई थी। 2011 में दोनों का तलाक भी हो चुका है।
 
विदित हो कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम के साथ रोहतक जेल तक आने के बाद से ही हनीप्रीत लापता थी। हनीप्रीत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। उन पर कोर्ट के फैसले के बाद डेरा चीफ राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का आरोप है। हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस की टीम ने नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में भी दबिश दी थी।
 
खास बात यह है कि राम रहीम को दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद जब जेल भेजा गया था, उस दौरान हनीप्रीत भी उसके साथ गई थी। हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। उसके बाद उसे ढूंढने के लिए कई जगहों पर छापेमारी जारी कर दी थी। हनीप्रीत इंसां को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की चर्चाएं हरियाणा पुलिस में रविवार रात से हो रही हैं। लेकिन अभी तक हनीप्रीत की गिरफ्तारी की हरियाणा पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। हनीप्रीत 25 अगस्त को गायब हुई थी।                   
 
वहीं, इस मामले में डेरा की चेयरपर्सन विपासना का कहना है कि, 25 अगस्त के बाद हनीप्रीत का डेरे से कोई लेना-देना नहीं है। हनीप्रीत पुलिस के सामने सरेंडर करे। हनीप्रीत 25 अगस्त को रात लगभग दस बजे जेल से तीन डेरा प्रेमियों के साथ रोहतक गई थी। रोहतक के आर्य नगर निवासी संजय चावला, हिसार निवासी वेद प्रकाश और झज्जर से जितेंद्र कुमार अपनी जिम्मेवारी पर उसे साथ ले गए थे।
 
हनीप्रीत ने लिखित में जेल प्रशासन को दिया था कि मैं हनीप्रीत इसां पुत्री गुरमीत राम रहीम सही सलामत हूं और विकास निवासी 3/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं। डेरा प्रेमी संजय चावला, वेद प्रकाश और जितेंद्र ने भी उसी पत्र पर लिख कर दिया था कि हम उपरोक्त व्यक्ति बाबा राम रहीम की पुत्री हनीप्रीत इसां को अपने साथ सही सलामत अपनी जिम्मेवारी और हनीप्रीत की मर्जी से लेकर जा रहे हैं। उन्हें उनके घर पहुंचाने की जिम्मेवारी हमारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

अगला लेख