Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 27 February 2025
webdunia

आवास क्षेत्र को मिलेगी विदेशी पूंजी, कर छूट और सस्ता ऋण

Advertiesment
हमें फॉलो करें आवास क्षेत्र को मिलेगी विदेशी पूंजी, कर छूट और सस्ता ऋण
, सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (17:43 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि किफायती आवास क्षेत्र को बुनियादी क्षेत्र का दर्जा देने से इसे सस्ता ऋण, कर छूट और विदेशी तथा निजी पूंजी उपलब्ध हो सकेगी। पुरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सस्ते आवासों को प्रोत्साहन देने के लिए एक माहौल बनाने का प्रयास किया है।


इस दिशा में बढ़ते हुए सरकार ने किफायती आवास क्षेत्र को बुनियादी क्षेत्र का दर्जा दिया है। इससे आवास क्षेत्र को सस्ता ऋण, कर छूट और विदेशी पूंजी एवं निजी पूंजी का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए खाली और बिना बिके मकानों पर एक वर्ष तक आयकर में छूट भी मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार भू संपदा (नियमन एवं विकास) अधिनियम 2016, भूसंपदा निवेश ट्रस्ट, बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम 2016, मकानों के ऋण दरों में कमी, वस्तु एवं सेवाकर और भूमि सुधार किए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के सुधारों और नए नियमों से आवास एवं निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और प्रक्रिया की परेशानियों से राहत मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति मामले में फैसला रखा सुरक्षित