Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब तक घटेंगे टमाटर के दाम? उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताया

हमें फॉलो करें कब तक घटेंगे टमाटर के दाम? उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताया
नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जून 2023 (22:28 IST)
Tomato prices increased: सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ टमाटर की कीमतें अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है। हर घर में इस्तेमाल होने वाली इस प्रमुख सब्जी की कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है।
 
उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर आपूर्ति होने पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें तुरंत कम हो जाएंगी।
 
टमाटर की आपूर्ति बाधित : उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत में वृद्धि की घटना हर साल इसी समय होती है। हर देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है। जून में इसकी कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर एक जल्द खराब होने वाला उत्पाद है और मौसम एवं अन्य कारणों से टमाटर की आपूर्ति भी बाधित हुई है।
 
सचिव ने आगे कहा कि आप टमाटर को लंबे समय तक नहीं रख सकते हैं और इसे लंबी दूरी तक पहुंचाया भी नहीं जा सकता है। इस खाद्य वस्तु में यह एक कमजोरी है।
 
उन्होंने कहा कि जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है और इस अवधि में कीमतों में आम तौर पर तेज वृद्धि देखी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि 29 जून को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 49 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 51.50 रुपए प्रति किलोग्राम थी। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इस दर को उचित नहीं ठहरा रहा हूं। यह मौसमी समस्या को साबित करता है।
 
इसे एक जटिल समस्या बताते हुए सचिव ने कहा कि सरकार इस पर गौर कर रही है और पूरे वर्ष इसकी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए समाधान ढूंढ रही है।
 
इसके लिए शुक्रवार को ग्रैंड टोमेटो चैलेंज शुरु किया गया है। यह एक हैकथॉन की तरह है जहां टमाटर के प्राथमिक प्रसंस्करण, भंडारण और मूल्य निर्धारण पर छात्रों से लेकर उद्योग जगत के अंशधारकों तक के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं।
 
जानिए टमाटर का कहां कितना है दाम : उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपए प्रति किलोग्राम है। मॉडल मूल्य 100 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि अधिकतम मूल्य 123 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम, मुंबई में 48 रुपए किलो, कोलकाता में 105 रुपए किलो और चेन्नई में 88 रुपए किलो है। 
 
इसके अलावा बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 54 रुपए प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपए प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपए प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपए प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपए प्रति किलोग्राम रहीं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान ने अपनी गाय को शेरनी के मुंह से छुड़ाया