हुर्रियत नेताओं में घबराहट, खुद को करेंगे एनआईए के हवाले

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में 'टेरर फंडिंग' के खिलाफ एनआईए ने जो मुहिम छेड़ी है उसने कश्मीर में बवाल मचा दिया है। एनआईए द्वारा 16 जगह की गई छापेमारी में एक फोटो पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कश्मीर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यही नहीं एनआईए द्वारा कसी जा रही नकेल से हताश हुए कश्मीर के तीनों प्रमुख अलगाववादी नेताओं ने नौ सितंबर शनिवार को नई दिल्ली पहुंच खुद को एनआईए के हवाले करने का ऐलान किया है।
 
जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्ती करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी अर्थात एनआईए लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां कर रही है। इसी बीच ताजा छापेमारी में एनआईए ने एक फोटो जर्नलिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके विरोध में आज घाटी के सारे पत्रकार लामबंद हो गए और फोटो जर्नलिस्ट को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की मांग की।
 
बता दें कि आज एनआईए ने कश्मीर के एक फोटो पत्रकार कामरान यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में पुलवामा में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था कि 'कामरान यूसुफ एक पत्रकार है, कोई पत्थरबाज नहीं' इसके साथ ही कुछ बैनरों पर लिखा था कि 'पत्रकार कामरान यूसुफ को रिहा करो।'
बता दें कि टेरर फंडिंग के आरोप में एनआईए ने आज भी 9 जगह छापेमारी की है, जिनमें से 3 जगह दिल्ली में छापेमारी की गई है। इस बीच एनआईए द्वारा कसी जा रही नकेल से हताश हुए कश्मीर के तीनों प्रमुख अलगाववादी नेताओं ने नौ सितंबर शनिवार को नई दिल्ली पहुंचकर खुद को एनआईए के हवाले करने का ऐलान किया है।
 
आज यहां जामिया मस्जिद में उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवायज मौलवी उमर फारुक और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक ने एक बैठक के बाद कहा कि एनआईए ने कश्मीर में हुर्रियत नेताओं व उनके परिजनों को अकारण प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है।
 
इस बैठक में कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी को भी शामिल होना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे नहीं आए। अलबत्ता, उन्होंने फोन पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और एनआईए को गिरफ्तारी देने के फैसले का समर्थन किया।
 
मीरवायज मौलवी, उमर फारुक ने कहा कि हम सभी ने दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीद लिए हैं। शनिवार नौ सितंबर को हम लोग दिल्ली जाएंगे और एनआईए के मुख्यालय में पहुंचेंगे और वहां वे अपने आपको एनआईए के हवाले कर देंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : त्रिनिदाद और टोबैको में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय से क्या कहा?

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्टूडेंट्स को तोहफा, लैपटॉप के लिए 94 हजार स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 235 करोड़ रुपये

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन

अगला लेख