Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकप्रिय हो रहे हैं हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, 7 माह में मिला 72000 करोड़ रुपए का निवेश

हमें फॉलो करें लोकप्रिय हो रहे हैं हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, 7 माह में मिला 72000 करोड़ रुपए का निवेश
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:29 IST)
Hybrid Mutual Fund Scheme : हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाएं निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। पिछले 7 माह में निवेशकों ने इन योजनाओं में 72000 करोड़ रुपए से अधिक डाले हैं। ऋण कोषों के लिए कराधान में बदलाव और अंतरपरण (आर्बिट्रेज) श्रेणी में भारी निवेश से उक्त योजनाओं को बढ़ावा मिला।
 
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाएं आमतौर पर इक्विटी और बॉन्ड प्रतिभूतियों में और कभी-कभी सोने जैसी अन्य परिसंपत्ति श्रेणियों में भी निवेश करती हैं। इसी महीने बॉन्ड कोषों के लिए कराधान में बदलाव के बाद अप्रैल से यह श्रेणी नियमित निवेश आकर्षित कर रही है। इससे पहले, मार्च में इस खंड में 12,372 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई थी।
 
भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में हाइब्रिड योजनाओं में 9,907 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। अप्रैल-सितंबर में इस श्रेणी ने 62,174 करोड़ रुपए आकर्षित किए थे। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कुल निवेश 72,081 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
 
आंकड़ों से पता चलता है कि इन 72,081 करोड़ रुपए में सबसे अधिक 48,978 करोड़ रुपए आब्रिट्रेज श्रेणी में डाले गए। हाइब्रिड कोष मध्यम या कम जोखिम वाले निवेशकों की पसंद हैं। (भाषा) Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन में कुशल कामगार, चिकित्सा और छात्र वीजा सूची में भारतीयों का दबदबा