Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की जगह देखूंगा India vs Pakistan मैच, बोले Shashi Tharoor

हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की जगह देखूंगा India vs Pakistan मैच, बोले Shashi Tharoor
नई दिल्ली , शनिवार, 8 जून 2024 (21:55 IST)
Narendra Modi Swearing-in Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी देशों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान आया है। उन्होंने पड़ोसी देशों को आमंत्रित किए जाने पर खुशी जताई। हालांकि पाकिस्तान को आमंत्रित न किए जाने पर शशि थरूर ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद थरूर ने कहा कि मुझे शपथ ग्रहण में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा। हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत के पड़ोसी देशों और हिन्द महासागर क्षेत्र के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे को समारोह के लिएआमंत्रित किया गया है।
ALSO READ: गिर जाएगी NDA सरकार, ममता बनर्जी की भविष्यवाणी, बोलीं- कोई नहीं चाहता मोदी PM बनें
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर थरूर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि उनका (राहुल गांधी) नेतृत्व सब लोग चाहते हैं, क्योंकि अब INDIA गठबंधन के 234 सांसद हमारे पास हैं। जब हम एक साथ काम करेंगे तो सरकार को बहुत मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए एक बहुत मजबूत आवाज चाहिए, जो राहुल गांधी की ही हो सकती है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों महत्वपूर्ण है लोकसभा अध्यक्ष का पद?