Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने निभाया फिलिस्तीन से किया वादा, भारत ने भेजी राहत सामग्री

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने निभाया फिलिस्तीन से किया वादा, भारत ने भेजी राहत सामग्री
, रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (11:14 IST)
India sent relief to palestine : इसराइल हमास युद्ध के बीच भारत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिलिस्तीन की मदद के वादे को निभाते हुए राहत सामग्री भेजी है। यह राहत सामग्री भी रफाह क्रॉसिंग के जरिए ही फिलिस्तीन पहुंचेगी।
फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।
 
सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
 
क्या था पीएम मोदी का वादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अक्टूबर को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर गाजा के अस्पताल में हुई घटना पर दुख जताया था। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन मसले पर हम दो राष्ट्र के सिद्धांत को मानते हैं। 
 
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।
 
गौरतलब है कि 2000 से 2023 तक भारत ने लगातार फिलिस्तीन की मदद की है। इन 23 सालों में भारत की तरफ से 29.5 मिलियन डॉलर की मदद की जा चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 'तेज', IMD की चेतावनी