Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IAF का HAWK ट्रेनर एयरक्राफ्ट पश्चिम बंगाल में क्रैश

हमें फॉलो करें IAF का HAWK  ट्रेनर एयरक्राफ्ट पश्चिम बंगाल में क्रैश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (19:54 IST)
भारतीय वायुसेना (IAF)  का एक हॉक ट्रेनर विमान (Trainer Jet HAWK) आज प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। 
 
भारतीय वायुसेना का एक ‘हॉक’ प्रशिक्षक विमान मंगलवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
 
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि विमान प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय शाम चार से पांच बजे के बीच कलाईकुंडा के वायुसेना केंद्र के पास एक असैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इसमें किसी नागरिक संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
 
विमान ने वायुसेना केंद्र कलाईकुंडा से उड़ान भरी थी जिसे मुख्य रूप से प्रशिक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। प्रतीकात्मक चित्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरुग्राम में महिला को बंधक बनाया, फिर बार-बार बलात्कार