भारत ने पानी रोका तो दरिया में बहेगा खून, आतंकी सरगना हाफिज सईद का वीडियो वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (12:44 IST)
Terrorist leader Hafiz Saeeds threat to India: कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्था और वर्तमान में जमात उद दावा प्रमुख आतंकवादी सरगना हाफिज मोहम्मद सईद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा है कि भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो दरिया मे खून बहेगा। हाफिज मुंबई के 26/11 हमले का भी मास्टरमाइंड है। उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है। 
<

"मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका

तो हम तुम्हारी जुबान खींच लेंगे

मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका,

तो हम तेरी सांस बंद करेंगे

और कश्मीर की दरियाओं में खून बहेगा"

अब हाफ़िज़ सईद कभी भारत को धमकी नहीं दे सकेगा! pic.twitter.com/YFlSxFRRgm

— Panchjanya (@epanchjanya) April 23, 2025 >
हालांकि हाफिज का यह वीडियो पुराना है, लेकिन बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इस वीडियो के जरिए भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, कुछ साल पहले भी सिंधु जल समझौते को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद हुआ था। संभवत: यह वीडियो उसी समय का है। ALSO READ: क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
 
मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल : वीडियो में हाफिज सईद ने मोदी के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है। सईद ने वीडियो में कहा- मोदी बांग्लादेश में ढाका की यूनिवर्सिटी में जाकर कहते हैं कि पाकिस्तान को हमने तोड़ा, बांग्लादेश को हमने बनाया। हाफिज सईद चुप नहीं रहेगा। आप कहेंगे कि कश्मीर में डेम बनाकर पाकिस्तान का पानी रोक दोगे तो हम आपकी सांसें बंद कर देंगे। इन दरियाओं में खून बहेगा। ALSO READ: सिंधु नदी के 10 रोचक तथ्य, पाकिस्तान के सिंध प्रांत को क्या कहते थे पहले?
 
कौन है हाफिज सईद : हाफिज सईद कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है और वर्तमान जमात उद दावा नामक संस्था का प्रमुख है। 26/11 हमले का मास्टरमाइंड सईद भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। आतंवादियों को फंडिंग के मामले में हाफिज सईद को पाकिस्तान के जेल में भी बंद किया था। हालांकि उसे परोक्ष रूप से पाकिस्तान की सेना और सरकार का समर्थन हासिल है। भारत सरकार कई बार हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुरोध कर चुकी है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 पंचायतों के साथ देश में शीर्ष पर

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

पहलगाम के गुनहगार आतंकियों से नफरत करो, कश्मीरियत से नहीं!

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

अगला लेख