IIT Bombay में अगले सेमेस्टर का संचालन Online होगा

Webdunia
गुरुवार, 25 जून 2020 (15:05 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे में अगले सेमेस्टर का संचालन पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा ताकि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता ना करना पड़े। संस्थान के निदेशक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
पहली बार किसी आईआईटी ने इस तरह का निर्णय लिया है। बुधवार देर रात तक चले विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। संस्थान के 62 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी सेमेस्टर की शुरुआत में परिसर में छात्र नहीं होंगे। दूसरे आईआईटी भी इसका अनुसरण करते हुए जुलाई से दिसंबर तक चलने वाले शरद सेमेस्टर के लिए इस तरह के निर्णय ले सकते हैं।
ALSO READ: आईआईटी कानपुर की पहल पर जल्दी मिलेंगे सस्ते मास्क...
आईआईटी बॉम्बे के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि सीनेट में लंबे विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अगला सेमेस्टर पूरी तरह से ऑनलाइन संचालित किया जाएगा ताकि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता ना करना पड़े। इस कोविड-19 महामारी ने हमें अपने छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि छात्र बिना किसी देरी के ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाएं शुरु कर सकें, इसके लिए हम जल्द से जल्द कक्षाओं के पूरे विवरण के साथ उन्हें सूचित कर देंगे। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों के लिए आर्थिक मदद की भी अपील की। आईआईटी बॉम्बे का यह आदेश कोराना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक सत्र के पुनरीक्षण को लेकर हुई चर्चा के बाद आया है।
 
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को कहा था कि वह इंटरमीडिएट और अंतिम समेस्टर परीक्षा और शैक्षणिक कलेंडर के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पुनरीक्षण करे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख