नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमवार को कहा कि समुद्री सुरक्षा हम सबके लिए बहुत ही अहम है। मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की है।
भारत की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मेरीटाइम सिक्योरिटी का ढांचा बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने बांग्लादेश के साथ मिलकर मेरीटाइम विवाद को सुलझाया।
समुद्री सुरक्षा पर ओपन डिबेट में मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा के लिए कई तरह की चुनौतियां हैं। पाइरेसी और आतंकवाद के लिए समुद्र का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि समुद्री रास्ते अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए लाइफलाइन हैं। ऐसे में हमें समुद्री धरोहर के दुरुपयोग को रोकना होगा।