देहरादून। उत्तराखंड में चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 21 लाख के पार हो गई है। गुरुवार 16 जून तक 21 लाख 15 हजार 718 श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में पहुंचे हैं। यहां अभी तक 7 लाख 30 हजार 27 तीर्थयात्री बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं।
अब तक चारों धामों में 170 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है।केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 17 हजार 362 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
गंगोत्री धाम में 3 मई को यात्रा शुरू होने से आज तक 3,78,539 और यमुनोत्री धाम में 2,89,790 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।वहीं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अभी तक 82,175 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं।