अधिकारियों के छापों में मिला 20 करोड़ का कालाधन

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (00:07 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ सरकारी अधिकारियों के यहां छापों में 20 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर विभाग ने पिछले दो दिन में इन राज्यों में चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। इनमें उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के देहरादून स्थित एक महाप्रबंधक भी शामिल हैं। उन पर ‘अपने पद का कथित दुरुपयोग करने’और कर चोरी के आरोप हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार अघोषित धन को सैकड़ों बीघे के फार्म हाउसों में किया गया है और अन्य शहरों में अचल संपत्तियों में लगाया गया है। कर अधिकारियों ने उस अधिकारी के ठिकानों से कुछ कीमती चीजें भी पकड़ी हैं। इनमें रेंज रोवर, एक ऑडी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है।
 
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की छापामार टीम फार्म हाउस में लगे 15 बड़े एलईडी टीवी देखकर दंग रह गई। यह फार्म हाउस उस जमीन पर बना है जिस पर एक कारखाने को बनना था। इसके अलावा इसमें एक सुसज्जित जिम, एक अतिथि ग्रह और निर्माणाधीन तरण ताल भी पाया गया। कर अधिकारी, अधिकारी और उनके ऋषिकेश स्थित कुछ साथियों के खिलाफ कुछ करोड़ रुपए के कर चोरी मामले की जांच कर रहे हैं।
 
इसके अलावा एक अन्य छापे में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्थानीय निकाय के चेयरमैन के खिलाफ भी तलाशी अभियान चलाया गया। आयकर विभाग ने प्रारंभिक आकलनों के आधार पर करीब 10 करोड़ रुपए की करर चोरी का पता लगाया है।
 
अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन के पास दो पेट्रोल पंप और एक गैस एजेंसी हैं। ऐसा पाया गया कि उसने विकास के लिए मिले सरकारी अनुदानों को कथित तौर पर अपने निजी फायदे के लिए उपयोग कर रहा था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आप विधायक नरेश बालियान की आज कोर्ट में पेशी, बेल मिलेगी या जेल?

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

जानिए कौन हैं काश पटेल, जिन्हें ट्रंप ने बनाया FBI निदेशक

महंगा हुआ कमर्शिअल LPG सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

अगला लेख