आयकर के छापों से मध्यप्रदेश में घमासान, कमलनाथ बोले- चुनाव को देखते हुए डरा रही है केंद्र सरकार

Webdunia
सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (10:24 IST)
नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड सोमवार सुबह भी जारी रही। करीब 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।

आयकर के इन छापों से मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार नजर आने लगी है, इसलिए वह ऐसे हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस और भाजपा आयकर के छापों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है।
 
आयकर अधिकारियों ने कमलनाथ के भानजे रातुल पुरी, निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ और सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर रविवार तड़के 3 बजे छापा मारा था। खबरों के मुताबिक प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के आवास पर आयकर विभाग की छानबीन अभी भी जारी है।
 
आयकर अधिकारियों ने रविवार तड़के दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा स्थित 50 ठिकानों पर छापा मारा था। मीडिया में आई खबरों के अनुसार छापे में अब तक 9 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि छापे की यह कारवाई लोकसभा चुनाव के लिए हवाला के जरिए धन इकट्ठा करने की सूचना मिलने पर की गई है।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम सुबह 3 बजे उनके घर पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे, जो कक्कड़ के घर की तलाशी ले रहे हैं।
 
प्रवीण कक्कड़ कांग्रेस के करीबी माना जाता है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस के वॉर रूम के प्रभारी थे। उन्हें पुलिस सेवा में रहते हुए सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वे 2004 से 2011 तक केंद्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के विशेष अधिकारी भी रह चुके हैं।
कांग्रेस ने कहा बदले की कार्रवाई : कांग्रेस ने आयकर के छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में हार नजर आने लगी है, इसलिए वे ऐसे हथकंडे अपनाकर डराने का प्रयत्न कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

नोटों की माला पर झपटा चोर, शादी छोड़ पीछे भागा दूल्हा और पकड लिया

क्या हैं 4 फॉर्मूले जिससे BJP चुन सकती महाराष्ट्र का CM, नया चेहरा या ढाई साल?

UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

Adani समूह के खिलाफ आरोपों पर Rajya Sabha में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

अगला लेख