भारत 7.4% आर्थिक वृद्धि की राह पर

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (14:20 IST)
नई दिल्ली। एडीबी ने गुरुवार को कहा कि मजबूत उपभोग मांग के चलते वर्ष 2017 में भारत में 7.4% और इससे अगले वर्ष 7.6% की अनुमानित आर्थिक वृद्धि हासिल कर लेने की उम्मीद है, क्योंकि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में दक्षिण एशिया ही वृद्धि का नेतृत्व कर रहा है।
 
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2017 की अपनी पूरक रिपोर्ट में कहा है कि इस उपक्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के वर्ष 2017 में 7.4% और वर्ष 2018 में 7.6% की अनुमानित वृद्धि दर हासिल कर लेने की संभावना है और उसकी प्राथमिक वजह अच्छी खपत मांग होगी। 
 
इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी उपक्षेत्रों में दक्षिण एशिया सबसे तेजी से वृद्धि करेगा और इसकी वृद्धि दर 2017 में 7% और 2018 में 7.2% के मूल अनुमान को हासिल कर लेने की संभावना है। उसने कहा है कि 2017 में विकासशील एशिया की वृद्धि संभावना में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अनुमान से ज्यादा निर्यात होने के आधार पर सुधार किया गया है।
 
पूरक रिपोर्ट में उसने एशियाई क्षेत्र के लिए वृद्धि दर की संभावना वर्ष 2017 के लिए 5.7% से बढ़ाकर 5.9% तथा वर्ष 2018 के लिए 5.7% से बढ़ाकर 5.8% की है। अगले साल में निम्न वृद्धि रखने के लिए इस बात को ध्यान में रखा गया है कि निर्यात की रफ्तार बनी रहती है या नहीं।
 
एएफपी के अनुसार इस बैंक ने अप्रैल में जारी अपने पिछले अनुमान को अद्यतन किया है। अप्रैल में बैंक ने एशियाई क्षेत्रों में इस साल और अगले साल में वृद्धि दर 5.7% रहने की संभावना व्यक्त की थी। पिछले साल विकासशील एशिया की वृद्धिदर 5.8% रही थी।
 
उसने कहा कि एशियाई निर्यात के लिए वैश्विक मांग में तेजी तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटने से चीन और इस क्षेत्र की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को इस साल अनुमान से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से वृद्धि करने में मदद मिलेगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, आज आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी का करेंगे भूमिपूजन

मुश्किल में गौतम अदाणी, अमेरिका में लगा निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप

दिल्ली में स्कूटर से गिरी महिला, ट्रक से कुचलकर मौत

Weather Update: दिल्ली व पंजाब में शीत प्रकोप बढ़ा, मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर जारी

अगला लेख