Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत लाए गए इराक में मारे गए 38 लोगों के अवशेष

हमें फॉलो करें भारत लाए गए इराक में मारे गए 38 लोगों के अवशेष
अमृतसर , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (15:31 IST)
अमृतसर। इराक में वर्ष 2014 में मारे गए 38 भारतीयों के शव (अवशेष) सोमवार को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह लेकर आए। यहां हवाई अड्‍डे पर ही परिजनों को अवशेष सौंप दिए गए।  उल्लेखनीय है कि 2014 में कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने 39 भारतीयों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी और शवों को बदूश की पहाड़ी पर दफना दिया गया है। वीके सिंह ने कहा कि बहुत मुश्किल से मृतकों का डीएनए सैंपल मैच हुआ है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से 38 भारतीयों के शव वापस लाए गए हैं।
 
केन्द्रीय मंत्री सिंह अवशेष को लेकर पहले पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां हवाई अड्‍डे पर ही परिजनों को मृत भारतीयों के अवशेष सौंपे गए। सिंह इसके बाद पटना जाएंगे, जहां वह बिहार के मृतकों के अवशेष परिजनों को सौपेंगे। मारे गए 39 लोगों में 27 पंजाब के रहने वाले थे और 4 बिहार के थे।
 
सिंह ने कहा कि डीएनए सैंपल मैच करवाना काफी मुश्किल काम था। मगर भारत सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। मैं चार बार इराक गया था। इसके बाद भारतीयों के अवशेष लाए जा सके हैं।
 
पंजाब सरकार देगी मदद : पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हालांकि योग्यता के आधार पर मृतकों के परिजनों को नौकरी देने का फैसला लेगी सरकार। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपड़ा जो किसी को नहीं दिखता