हाईस्पीड ट्रेन ही नहीं, बल्कि हाईस्पीड तरक्की भी चाहता है भारतः नरेंद्र मोदी

Webdunia
शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (10:38 IST)
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ इंडिया जापान बिजनेस लीडर्स फोरम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत केवल हाईस्पीड ट्रेन ही नहीं, बल्कि हाईस्पीड ग्रोथ भी चाहता है, जबकि जापानी पीएम ने कहा कि नीती लागू करने में मोदीजी की स्पीड बुलेट ट्रेन जैसी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक संभावनाओं का देश है। अब जापान में भी मेक इन इंडिया मिशन चल रहा है।
पहली बार जापान भारत से कार इंपोर्ट करेगा। मारुति भारत में बनी बलेनो कार जापान को निर्यात करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जापान के लिए मजबूत भारत अच्छा है और भारत के लिए मजबूत जापान अच्छा है। वहीं, जापान के पीएम शिंजो अबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नीतियों को लागू करने में बुलेट ट्रेन जैसी तेजी दिखाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी की आर्थिक नीतियां शिनकानसेन हाई स्पीड की तरह सुरक्षित, भरोसेमंद और सबको साथ लेकर चलने वाली हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि जापान भारत को 11 से 12 मिलियन डॉलर का फंड ‘मेक इन इंडिया’ को प्रमोट करने के लिए देगा। उन्होंने कहा कि आईआईपी ग्रोथ बताती है कि भारत संभावनाओं का देश है जिसके पास उत्कृष्ट मानव संसाधन हैं और तकनीकी आधार भी। जापान उसके साथ हर वक्त खड़ा है। पीएम ने कहा कि भारत सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं बल्कि हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहता है।
 
जापान के पीएम शिंजो अबे ने कहा कि नीतियों के क्रियान्वयन की पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट की तरह ही तेज है।
 
गौरतलब है कि आज जापानी पीएम और प्रधानमंत्री मोदी के बीच सालाना शिखर वार्ता होगी, जहां दोनों देशों के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन नेटवर्क के लिए 98,000 करोड़ रुपये के करार के साथ-साथ कई अहम समझौते होने की उम्मीद है। वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्री वाराणसी जाएंगे, जहां दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज