भारत का पाक को करारा जवाब, उड़ाईं दो चौकियां, 12 पाक सैनिकों की मौत

सुरेश डुग्गर
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (17:21 IST)
श्रीनगर। पाक सेना द्वारा एलओसी के कई सेक्टरों में की जा रही भीषण गोलाबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसे गहरी चोट पहुंचाई है। पुंछ के साब्जियां सेक्टर के सामने वाले इलाके में जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की दो सीमा चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इसके लिए भारी तोपखानों का इस्तेमाल किया तो चौकियों में मोर्चा संभालने वाले दर्जनभर पाक सैनिक भी हलाक हो गए। 
हालांकि इस सेक्टर में हुए नुकसान के बाद अब पाक सेना ने और सेक्टरों में मोर्चे खोल दिए हैं। स्थिति यह है कि पुंछ और राजौरी के सेक्टरों में करीब दर्जनभर उप-सेक्टरों में गोलाबारी अंतिम समाचार भिजवाए जाते समय तक जारी थी, जिसका जबरदस्त जवाब तो दिया जा रहा था, लेकिन हजारों नागरिकों को पलायन इसलिए करना पड़ा था क्योंकि उन्हें भी भारी नुकसान हुआ था।
 
रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल साब्जियां में सारा दिन पाक सेना ने गोलों की बरसात करके भारतीय सेना को क्षति पहुंचाई थी। नागरिकों को भी क्षति पहुंची थी। सेना का ऑइल रिजर्व डिपो जल गया तो रात को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के लिए अपने तोपखानों का मुंह खोला और साब्जियां के उस पार पाकिस्तान की ट्विन-1 और ट्विन-2 चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया जिनसे सारा दिन गोलों की बरसात होती रही थी। इन चौकियों में तैनात दर्जनभर पाक सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है क्योंकि जवाबी कार्रवाई के बाद फिर उन चौकियों से अभी तक कोई फायर नहीं हुआ था।
 
इस बीच रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाक सेना ने राजौरी जिले के नौशहरा के तीन इलाकों में सुबह सवा पांच बजे से बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि पाक सेना ने मोर्टार दागे, स्वचालित हथियार एवं छोटे हथियारों से हमला किया। भारतीय बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया।
 
एलओसी पर पिछले 24 घंटों में पांच बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। पाक सैनिकों ने कल चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में साब्जियां, शाहपुर-केरनी, मंडी और केजी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। इस दौरान पांच आम नागरिक घायल हो गए। सेना के ऑइल रिजर्व में गोले से आग लगने के कारण कई दुकानें जल गईं। 
 
पाक सेना ने 2 अक्तूबर को शाम सवा सात बजे से जम्मू जिले की पल्लांवाला बेल्ट के अग्रिम क्षेत्रों में एलओसी के पास गोलाबारी शुरू की। पाक सैनिकों ने 1 अक्टूबर को एलओसी के पास हल्के हथियारों की गोलीबारी के बीच, भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों में मोर्टार, आरपीजीएस और एचएमजीएस दागे थे। उन्होंने 30 सितंबर को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पल्लांवाला, चपरयाल, समनाम इलाकों में एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।
 
पाक सैनिकों ने गत 29 सितंबर को भी मेंढर के बालनोई इलाके में गोलीबारी की थी। पाक सेना ने पुंछ सेक्टर के साब्जियां में एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर गोलाबारी करके 28 सितंबर को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक सेना ने छ: सितंबर को पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की थी जबकि उन्होंने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भी एलओसी के पास अग्रिम सैन्य चौकियों पर 2 सितंबर को गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत चीन सीमा समझौते को लेकर क्या बोले रूसी राजदूत

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत

अगला लेख