भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर दिखे मानवरहित विमान

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (18:45 IST)
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बलों की ओर से किए गए लक्षित हमलों के मद्देनजर पश्चिमी मोर्चे पर तनाव बना हुआ है और उसने कुछ ही समय पहले भारत-पाकिस्‍तान सीमा के बेहद करीब मानवरहित विमानों को देखा है।
संपूर्ण सुरक्षा को बढ़ाने के उपायों के तहत, सीमा की सुरक्षा करने वाले बल ने बांग्लादेश के साथ लगने वाले पूर्वी मोर्चे पर भी सुरक्षा तंत्रों की तैयारी का जायजा लिया ताकि आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए और हमले बोलने के लिए उस देश का इस्तेमाल न कर सकें।
 
बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर पश्चिमी सीमाओं पर संपूर्ण चौकसी को बढ़ा दिया गया है। रक्षा और सुरक्षाबलों के सभी प्रतिष्ठान उच्चतम अलर्ट पर हैं। पश्चिमी सीमा पर तनाव है। नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरी ओर से गोलीबारी हो रही है। हालांकि हम नियंत्रण रेखा पर (सेना के) सहायक की भूमिका में हैं।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ और उसके बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार किए गए लक्षित हमलों के बाद की सुरक्षा स्थिति पर आज संपन्न हुई द्विवार्षिक वार्ताओं के दौरान चर्चा की और दोनों ही बल अत्यधिक सतर्कता बरत रहे हैं।
 
बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा, हालांकि (आतंकियों द्वारा बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल किए जाने के बारे में) कोई नई जानकारी नहीं है, भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शर्मा ने कहा कि हालांकि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव है, इन इलाकों में अभी तक संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं हुआ है।
 
उन्होंने कहा, हमने मानवरहित विमानों को सीमा के 100 मीटर के दायरे में आते हुए देखा है। शायद वे (पाकिस्तानी बल) हमारी तैयारी की जानकारी लेना चाहते हैं लेकिन मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि हम करारा जवाब देने में समर्थ हैं और आतंकियों के किसी भी नापाक इरादे को कामयाब नहीं होने देंगे। बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि बल ने सीमा पर गांवों को खाली कराने का कोई आदेश जारी नहीं किया है और ऐसे निर्देश राज्यों के नागरिक प्रशासनों ने जारी किए हैं।
 
उन्होंने कहा, हम तो भारतीय किसानों को उनके उन खेतों तक भी जाने दे रहे हैं, जो भारत-पाक के बीच की बाड़ के पार हैं। हमने कभी गांव खाली करने के लिए नहीं कहा, लोग शायद ऐहतिहात के तौर पर चले गए हों। जो लोग चले गए थे, वे अब वापस आ रहे हैं। अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। 
 
अटारी-वाघा पर होने वाले र्रिटीट समारोह के दौरान हाल ही में हुई एक घटना के बारे में शर्मा ने कहा कि भारतीय पक्ष की ओर एक ‘पत्थर’ फेंके जाने की घटना सामने आई थी लेकिन वह किसी को लगा नहीं और यह मामला समकक्ष पाकिस्तानी रेंजरों के संज्ञान में लाया गया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान: महिला नेताओं के खिलाफ हथियार बन रहे डीपफेक वीडियो

LIVE: देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 हजार लाड़की बहिन रहेंगी मौजूद

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान

किसान पंचायत में किए गए निर्णय को मानेंगे आंदोलनरत किसान : राकेश टिकैत

अगला लेख