क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, जानिए इससे जुड़ी 10 काम की बातें

Webdunia
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को बहुप्रतीक्षित भारतीय डाक के भुगतान बैंक आईपीपीबी का शुभारंभ करेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रत्येक जिले में कम से कम एक शाखा होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।
 
 
क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देश का पहला ऐसा बैंक हैं जो घर बैठे पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप 1 लाख रुपए तक ही जमा कर सकेंगे। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से आप किसी तरह का लोन नहीं ले सकेंगे। ना तो क्रेडिट कार्ड जारी होगा ना ही FD अकाउंट खोला जाएगा।
 
 
जानिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी 10 खास बातें... 
* बैंक की 2 शाखाएं पहले से परिचालन में हैं, शेष 648 शाखाएं देश के प्रत्येक जिले में शुरू की जाएंगी।
* आईपीपीबी 1.55 लाख डाकघर शाखाओं के जरिए ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा। 
* आम बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर लगभग 4 फीसदी ब्याज देते हैं, वहीं IPPB सेविंग अकाउंट पर 5.5  फीसदी ब्याज मुहैया कराएगा
* अब बैंक में पैसा जमा करने और निकासी के लिए आपको बैंक या एटीएम नहीं जाना होगा। बैंक से संबंधित सभी सेवाओं के लिए बैंक आपके द्वार आएगा।
* ‘आपका बैंक आपके द्वार’ मिशन के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पूरे देश में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा।
* पेमेंट बैंक सिर्फ सेविंग अकाउंट और चालू खाता की सुविधा ही देते हैं। लेकिन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तो चालू खाते की सुविधा भी नहीं है। हालांकि आगे चलकर ये सुविधा जोड़ी जा सकती है।
* सरकार इस साल के अंत तक 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा जिसकी गांवों के स्तर तक मौजूदगी होगी।
* इसके अतिरिक्त डाकघरों में 3,250 एक्सेस पॉइंट होंगे और साथ ही 11,000 डाकिए होंगे। ये डाकिए ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
* डाक सेवकों को आईपीपीबी के मुनाफे की रकम में से 25 प्रतिशत कमीशन के तौर पर भी दिए जाने की योजना है।
* आईपीपीबी को 17 करोड़ डाक बचत बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ने की अनुमति है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूत समुदाय में बढ़ा आक्रोश, 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर पत्नी सहित भिक्षु बने गुजरात के बिजनेसमैन

तिहाड़ में केजरीवाल से मिलने के बाद रोने लगे भगवंत मान, आखिर किस बात को लेकर छलका दर्द

चुनाव से पहले आयोग ने जब्‍त किए करोड़ों रुपए, पिछले Lok Sabha Election का टूटा रिकॉर्ड

PM Modi Interview : मेरे फैसले डराने वाले नहीं, ED, चुनावी बॉन्ड और काले धन पर भी बोले PM मोदी

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में जब्त किया 940 किलोग्राम मादक पदार्थ

मुंबई में 8 मंजिला इमारत के मीटर कैबिन में लगी आग, 14 लोग झुलसे

छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों को मार गिराने के बाद क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

Gold में 700 रुपए का उछाल, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

500 साल बाद अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे रामलला

अगला लेख