इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में मेहमानों से बदसलूकी की घटना की जांच की मांग

Webdunia
रविवार, 2 जून 2019 (22:21 IST)
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के मेहमानों को ‘डरा-धमकाकर’ लौटा दिए जाने की घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए रविवार को कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंध पटरी से और उतरेंगे। भारत ने इस घटना की जांच की मांग भी पाकिस्तान से की है।
 
भारतीय उच्चायोग ने आज जारी एक बयान में कहा कि सांसदों, सरकारी अधिकारियों, राजनयिकों, कारोबारियों और मीडियाकर्मियों सहित 300 से अधिक पाकिस्तानी मेहमानों को सुरक्षा एजेंसियों ने डरा-धमकाकर इफ्तार पार्टी से भगा दिया।
 
इतना ही नहीं, आयोजन स्थल ‘होटल सेरेना’ के बाहर मुख्य मार्ग पर तैनात सुरक्षा बलों ने अधिकारियों और उच्चायोग के राजनयिकों को डराया-धमकाया।
 
उच्चायोग ने कहा है कि 1 जून को हुई यह निराशाजनक घटना न केवल राजनयिक मानकों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य व्यवहार के खिलाफ भी है। 
 
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी एजेंसियों ने होटल सेरेना में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में आ रहे सैकड़ों मेहमानों को वापस भेज दिया। यही नहीं, जो लोग अंदर जा चुके थे, उनकी गाड़ियां भी उठवा दी गईं। साथ ही उनका उत्पीड़न भी किया गया। 
 
भारतीय उच्चायोग के मेहमानों को फोन पर भी धमकियां दी गईं। पाकिस्तानी एजेंसियों ने आमंत्रित लोगों को गुप्त नंबरों से फोन किया और भारत की ओर से आयोजित इफ्तार में शामिल होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

जब चिता पर जी उठा शख्‍स, जानिए फिर क्‍या हुआ...

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

अगला लेख