गलत छपा था भारत का नक्शा, BCAS ने हवाईअड्डों से वापस लिए सभी पास

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (00:18 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देशभर में हवाईअड्डों पर कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए जारी सभी पास को वापस ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह पाया गया था कि उन पर भारत का 'विरूपित' नक्शा छपा था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित सभी हवाईअड्डों और अडाणी समूह द्वारा संचालित 6 हवाईअड्डों- अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और मेंगलुरु में जारी किए गए 'पास' में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र, राजस्थान और गुजरात के नक्शे में चित्रों को गलत तरीके से दर्शाया गया था।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि यह पता चलने के बाद कि तस्वीरें 'विरूपित' हैं, बीसीएएस ने पास वापस ले लिए हैं। बीसीएएस ने एएआई के अध्यक्ष को एक संचार में कहा कि इस्तेमाल किया जा रहा ‘एम्बेडेड होलोग्राम रोल’ बीसीएएस द्वारा अनुमोदित नमूना होलोग्राम के अनुरूप नहीं है।

पत्र में कहा गया, मुद्दे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि होलोग्राम के साथ जारी किए गए सभी एयरोड्रोम एंट्री परमिट (एईपी) वापस ले लिए जाएं और इन होलोग्राम रोल के साथ आगे की छपाई तत्काल प्रभाव से रोक दी जाए।

बीसीएएस ने यह भी बताया कि एएआई मामले की जांच करेगा, यह पता लगाएगा कि चूक किस स्तर पर हुई, इन होलोग्राम रोल को खरीदने के लिए कौन जिम्मेदार है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसमें कहा गया है कि एएआई को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द बीसीएएस को इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपे।बिना वैध टिकट के किसी व्यक्ति को हवाईअड्डे में प्रवेश के लिए एयरपोर्ट द्वारा जारी एईपी की आवश्यकता होती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

अगला लेख