Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

हमें फॉलो करें भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (20:30 IST)
नई दिल्ली। ओडिशा के तट से समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को भांपना और उसे बेअसर करना था, ताकि भारत को बीएमडी नौसेनिक क्षमता वाले देशों के कुलीन क्लब में शामिल किया जा सके।
 
इस परीक्षण का उद्देश्य दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से निपटना है। यह कामयाबी हासिल कर लेने के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के संभ्रांत क्लब में शामिल हो जाएगा, जिनकी नौसेना के पास बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) की क्षमता है।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोत आधारित बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमताओं के सफल परीक्षण में शामिल डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और अन्य इकाइयों को बधाई दी। एजेंसियां (symbolic photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेज विवि के एडवांस कम्प्यूटिंग के विद्यार्थियों का पुलिस कंट्रोल रूम भ्रमण