Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कारगिल में वायुसेना का कारनामा, पहली बार रात में हवाई पट्टी पर उतरा C-130J एयरक्राफ्ट

वायुसेना ने शेयर किया वीडियो

हमें फॉलो करें कारगिल में वायुसेना का कारनामा, पहली बार रात में हवाई पट्टी पर उतरा C-130J एयरक्राफ्ट
, रविवार, 7 जनवरी 2024 (16:37 IST)
सुरक्षा के लिए संवेदनशील कारगिल
टेरेन मास्किंग का कार्य किया गया
गरुड़ कमांडो भी थे तैनात
 
कारगिल (Kargil) में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। साथ ही यह इलाका भारतीय सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है और यहां भारतीय वायुसेना  (indian air force) व थलसेना अपनी तैनाती आए दिन बढ़ाती रहती है। इसी दौरान वायुसेना ने एक ऐसा कारनामा किया है। इसका वीडियो सामने आया है।
 
 
हाल ही में वायुसेना का C-130J एयरक्राफ्ट पहली बार रात में कारगिल हवाई पट्टी पर उतरा। रात्रि लैंडिंग का वीडियो शेयर करते हुए वायुसेना ने कहा कि पहली बार IAF C-130 J विमान ने हाल ही में कारगिल हवाई पट्टी पर रात्रि लैंडिंग की। इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का कार्य किया गया और गरुड़ कमांडो भी तैनात किया गया।
वायुसेना ने ट्रेनिंग मिशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। पिछले वर्ष नवंबर में वायुसेना ने अपने दो लॉकहीड मार्टिन C-130J-30 ‘सुपर हरक्यूलिस’ मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को उत्तराखंड में एक रुढीमेंट्री और अनफीजबल एयरस्ट्रिप पर सफलतापूर्वक उतारा था।

क्या कहा वायुसेना ने : वायुसेना ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पहली बार, आईएएफ सी-130जे विमान ने हाल में करगिल हवाई पट्टी पर रात में लैंडिंग की।’’करगिल हवाई पट्टी लगभग 10,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
 
रक्षा मंत्रालय परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार ‘एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड’ (एएलजी) सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटी लगभग सभी हवाई पट्टियों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhya Ram Mandir : मुस्लिम कार सेवक को मिला न्योता, आंखों से निकले आंसू