बड़ी खबर- भारतीय सेना का बदला, पाकिस्तानी चौकियां तबाह

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (15:12 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौशेरा में एक के बाद एक 21 धमाके करने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। माना जा रहा है कि सेना पाकिस्तान के 5 से 6 बंकरों को भी उड़ा दिया। सेना ने इस कार्रवाई का 24 सेकंड का वीडियो भी जारी किया है। 
 
सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि भारतीय सेना ने घुसपैठ में मददगार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। सेना का मानना है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है। सेना ने कहा कि हमारी कोशिश जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करना है। एलओसी पर हमारा नियंत्रण है। सेना का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन और तेज किया जाना चाहिए।
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बैट द्वारा भारतीय जवानों का शव क्षत विक्षप्त किए जाने का बदला ले लिया है। उनके कई बंकरों को तबाह कर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 20 से 25 पाकिस्तानी सैनिक और गोला बारूद के डिपो को तबाह कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने एलओसी क्रॉस करके भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। इस हमले में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बाद में इनके शवों से बर्बरता हुई थी।
 
भातीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरुला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज आए। अशोक नरुला ने बर्फ पिघलने और पास के खुलने से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने की आंशका जताई है। भारतीय सेना ने कहा कि वो कश्मीर में शांति चाहते हैं। मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि बर्फ पिघलने और पासेस (दर्रे) खुलने से घुसपैठ बढ़ने की आशंका है, लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी है। किसी भी हरकत का जवाब दिया जाएगा।
 
सेना ने नौशेरा में अपनी कार्रवाई का 20 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना ने पाकिस्तानी सेना के पोस्ट पर लगातार 20 से 21 धमाके किए, जिनमें पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गया। सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट के बंकरों को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।  
 
भारत ने बीते साल उरी हमले के 11 दिन बाद 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था। उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को जम्मू और कश्मरी के उरी में सेना के कैंप पर हमला हुआ था जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों हमलावरों को मार गिराय था। इसके बाद इसी तरह सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को निशान बनाने के वीडियो जारी किया था।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख