नई दिल्ली। भारतीय सेना ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि इसी साल मई के पहले सप्ताह में गलवानी घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच मामूली संघर्ष हुआ है।
खबरों के अनुसार भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का कोई संघर्ष नहीं हुआ है। सेना ने यह भी कहा कि मीडिया को तब तक कोई खबरें पब्लिश नहीं करनी चाहिए जब तक सेना के किसी आधिकारिक स्रोत से पता न चला हो।
पिछले दिनों एक अखबार में प्रकाशित हुई थी। इसमें यह कहा गया है कि मई की शुरुआत में गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच मामूली संघर्ष हुआ है। भारतीय सेना ने इस रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की है।
पिछले साल जून महीने में ही गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी कई जवान मारे गए थे, लेकिन पड़ोसी देश ने कभी भी सही आंकड़ा जारी नहीं किया था। भारत ने उसके बाद चीन ने बदला लेते हुए उसे कई जगहों से पीछे भी धकेला था।