सीमा पर गरजीं तोपें, 5 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (17:35 IST)
श्रीनगर। एलओसी से सटे राजौरी सेक्टर के नौशहरा इलाके में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच हो रहे ‘मिनी युद्ध’ में अभी तक पांच से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। दोनों ओर से मध्यम दूरी के तोपखानों का इस्तेमाल किए जाने का नतीजा यह है कि नौशहरा में सभी स्कूलों को अनिश्तिकाल के लिए बंद करने के साथ ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों ही ओर पलायन करने को कहा जा चुका है।
 
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से एलओसी से सटे नौशहरा के कलसियां, शेर मकड़ी समेत कई इलाकों में गोलाबारी की गई है। इस दौरान पाक की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं। पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
 
पाकिस्तान की ओर से कई रिहाइशी इलाकों में भी गोलाबारी की गई है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई गोलाबारी अब भी जारी है।
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशहरा में एलओसी के पास भारतीय सैन्य चौकियों पर सोमवार सुबह आठ बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलाबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक गोलाबारी जारी थी।
 
रक्षाधिकारियों का दावा था कि भारतीय पक्ष की ओर से करारा जवाब दिए जाने के कारण उस पार जबरदस्त क्षति पहुंची है। उनका दावा था कि 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है और पाक सेना के कई बंकरों ओर दो सीमा चौकिओं से धुआं भी उठते हुए देखा गया था।
 
अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्यबलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक गोलबारी जारी थी। इस महीने में संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह छठी घटना है। इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने 8 अप्रैल को राजौरी जिले में ही एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, और उससे पहले 5 अप्रैल को पुंछ जिले में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था।
 
उससे पहले, पाकिस्तान ने राजौरी जिले के भीम्बर गली सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर 4 अप्रैल को भी मोर्टार दागे थे और पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर 3 अप्रैल को मोर्टार दागे।
 
इसी दिन पाकिस्तानी सैन्यबलों ने दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर के डिग्वार में एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी। एक अप्रैल को भी पुंछ सेक्टर के इसी इलाके में एक आईईडी विस्फोट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर नायब सूबेदार एसएस सोम शहीद हो गए थे। पुंछ में मार्च में भी संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया गया था।
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या, कोलकाता में मिला शव

अमेरिका में भीषण कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 3 छात्रों की मौत

भाजपा को वोट दोगे तो ही मिलेगा पुण्य, PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा

केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो और दीवार पर लेखन करने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

16 दिन में भारत से निर्यात हुआ 45,000 टन प्याज

अगला लेख