म्यांमार सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (15:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर बुधवार सुबह एक बार फिर लक्षित हमले (सर्जिकल) स्ट्राइक को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सेना ने इस बड़ी कार्रवाई को नगा विद्रोहियों के खिलाफ अंजाम दिया है। 
 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में नगा संगठन एनएससीएन-के कई उग्रवादी मारे गए हैं। सुबह करीब 4.45 बजे हुई इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 70 पैरा कमांडो शामिल थे। सेना ने इस बड़ी कार्रवाई में नगा उग्रवादियों के कई शिविर तबाह कर दिए। 
 
सेना की पूर्वी कमान ने ट्वीट करके बताया कि कार्रवाई में बड़ी संख्या में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के उग्रवादी मारे गए हैं, जबकि भारतीय सुरक्षा बलों में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह कार्रवाई सुबह चार बजकर पचास मिनट पर की गई थी। 
 
सेना ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भारतीय सीमा के भीतर ही की गई है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की गई। बयान के अनुसार बुधवार तड़के भारत म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात उग्रवादियों ने गोलियां चलाईं जिस पर सेना ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इससे उग्रवादियों का आपसी संपर्क टूट गया और वे घटनास्थल से भाग गए। 
 
बयान में कहा गया कि शुरुआती सूचना के अनुसार इस कार्रवाई में उग्रवादी बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं, जबकि सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख