म्यांमार में इसलिए जरूरी थी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

Webdunia
गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (07:39 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के दूसरी बार म्यांमार की सीमा पर बड़े रूप में सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई को अंजाम दिया था पैरा कमांडोज की टीम ने। सेना ने यहां छिपे एनएससीएन-के के आतंकियों पर निशाना साधा और कई आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना के किसी भी जवान को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।
 
अब सवाल यह उठता है कि यह ऑपरेशन क्यों जरूरी था तो इसका जवाब है कि सीमा पर एनएससीएन-के के 100 आतंकी छिपे हुए थे, इन आतंकियों ने पिछले कुछ महीनों में यहां अपना ठिकाना बना लिया था और ये सभी आतंकवादी सीमा को पार कर कभी भी किसी भी बड़े हमले को अंजाम दे सकते थे। आतंकवादियों ने ऐसे समय का उपयोग किया जबकि सीमा पर रोहिंग्या मुस्लिमों की अवैध घुसपैठ बड़ रही है। ऐसे में सेना का ध्यान उस ओर अधिक है। इस मौके का फायदा उठकर नाग उग्रवादियों ने सीमा पर अपने ठिकाने बना लिए थे।
 
कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना को इन आतंकियों के यहां छिपे होने के पुख्ता सबूत मिले थे। अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकी धीरे-धीरे यहां बढ़ रहे थे, ये लोग भारत पर हमले की तैयारी में थे, भारतीय सेना इन पर नजीदीकी से नजर रख रही थी और इनकी हर गतिविधि को मॉनीटर कर रही थी।
 
सेना के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सेना ने इन आतंकियों के ठिकानों पर एकदम से हमला किया और तकरीबन 30 ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे।
 
सुबह 4.45 पर हुआ ऑपरेशन भारतीय सेना की पैरा कमांडों टीम ने इस स्ट्राइक को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन लंगखू गांव के करीब किया गया है, जोकि म्यांमार सीमा के पास है। हालांकि सेना ने इस बात को दोहराया है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है। इससे पहले भारतीय सेना ने जून 2015 में ऐसा ही ऑपरेशन किया था, यह ऑपरेशन भी उसी जगह पर किया गया है, जहां पहला ऑपरेशन किया गया था। सेना ने 2015 में यह ऑपरेशन ठीक उसके बाद किया था जब आतंकियों ने 18 जवानों को मणिपुर में मार गिराया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख