हमने पोटैशियम ब्रोमेट व आयोडेट के लिए 84 फीसद सैंपल्” को पॉजिटीव पाया है। हमने बाहरी थर्ड पार्टी लैब (मुंबई) से कुछ सैंपल्स में पोटैशियम ब्रोमेट या आयोडेट की उपस्थिति की पुष्टि की। हमने लेबल की जांच की, साथ ही उद्योग और वैज्ञानिकों से बात की। हमारे अध्ययन से पोटेशियम ब्रोमेट के व्यापक उपयोग की पुष्टि हुई।