ब्रेड से कैंसर : जानें क्या कहना है ब्रेड निर्माता कंपनियों का..

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2016 (12:02 IST)
इन दिनों खाने-पीने की सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली वस्तुओं में हानिकारक पदार्थों की मिलावट के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी मैगी को लेकर विवाद थमा ही था कि एक अध्‍ययन द्वारा किए गए दावे के अनुसार दिल्‍ली के सभी टॉप ब्रेड ब्रांड्स में कैंसरकारक केमिकल पाए गए हैं।


सीएसई के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल, चंद्र भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमने पोटैशियम ब्रोमेट व आयोडेट के लिए 84 फीसद सैंपल्‍” को पॉजिटीव पाया है। हमने बाहरी थर्ड पार्टी लैब (मुंबई) से कुछ सैंपल्‍स में पोटैशियम ब्रोमेट या आयोडेट की उपस्‍थिति की पुष्‍टि की। हमने लेबल की जांच की, साथ ही उद्योग और वैज्ञानिकों से बात की। हमारे अध्ययन से पोटेशियम ब्रोमेट के व्यापक उपयोग की पुष्टि हुई।

क्या कहना है ब्रेड निर्माताओं कंपनियों का इस मामले पर : सीएसई के इस दावे को खारिज करते हुए दिल्‍ली के निर्माताओं ने कहा कि वे भारतीय खाद्य नियामक द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हैं। ऑल इंडिया ब्रेड मैन्‍युफैक्‍चरर्स असोसिएशन के अध्‍यक्ष रमेश मागो ने कहा, 'एफएसएसएआई के नियामक ने ब्रेड और बेकरी के लिए उपयोग किए जाने वाले मैदा (20 ppm max) के लिए पोटैशियम ब्रोमेट और पौटैशियम आयोडेट के उपयोग की अनुमति दी है।'
 
मागो ने बताया कि इस एडिटिव को सुरक्षित माना जाता है और व्यापक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे उन्नत देशों में प्रयोग किया जाता है।सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (CSE) द्वारा किए गए एक स्‍टडी के अनुसार सामान्‍य तौर पर उपलब्‍ध 38 ब्रांड्स के 84 फीसद ब्रेड, जिसमें पाव और बंस हैं, जांच के दौरान पोटैशियम ब्रोमेट व पोटैशियम आयोडेट के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक तत्‍वों की वजह से कई देशों में ये प्रतिबंधित हैं।
 
इस स्‍टडी का दावा है कि इसमें पाए गए केमिकल्‍स की वजह से एक ओर जहां कैंसर की संभावना है वहीं दूसरी ओर थायरॉयड डिसऑर्डर भी हो सकता है लेकिन भारत में इसके उपयोग पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। 

सीएसई ने इस स्‍टडी में ब्रिटैनिया, हार्वेस्‍ट गोल्‍ड और फास्‍ट फूड चेन- केएफसी, पिज्‍जा हट, डोमिनोस, सबवे, मैक्‍डोनाल्‍ड्स और स्‍लाइस ऑफ इटली के सैंपल्‍स लिए गए। ब्रिटैनिया, केएफसी, डोमिनोस, मैक्‍डोनाल्‍ड्स और सबवे ने अपने उत्‍पाद में ऐसे रसायनों के उपयोग से इंकार किया है। 
 
क्या कहते हैं जिम्मेदार : केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सीएसई रिपोर्ट के आधार पर इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमने इस मामले को सीज कर लिया है। मैंने अपने अधिकारियों से तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत जल्द हम (जांच) की रिपोर्ट सामने लाएंगे।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत-पाकिस्तान सशस्त्र संघर्ष, 1947 से अब तक

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार का सर्वोच्च बलिदान

प्रदेश में सफलतापूर्वक हुआ मॉकड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास : मोहन यादव

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

आज की रात भारी, भारतीय सेना बोली- पाकिस्‍तान की दुर्गति का कारण बनेगा उसका दु:साहस

अगला लेख