Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत विकास दर, सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत विकास दर, सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 जून 2018 (08:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने के साथ बरकरार रहा। इस दैरान विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के साथ साथ कृषि उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन रहा। 
 
जनवरी से मार्च 2018 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर इस अवधि में चीन की 6.8 प्रतिशत की वृद्धि से काफी ऊंची रही है। हालांकि, 2017- 18 पूरे साल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही जो कि इससे पिछले वर्ष में हासिल 7.1 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले धीमी रही है। 
 
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च 2018 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7% रही जो कि सात तिमाहियों में सबसे ऊंची रही है। इससे पहले पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर क्रमश: 5.6 प्रतिशत, 6.3 प्रतिशत और सात प्रतिशत रही। इस दौरान कृषि क्षेत्र में 4.5 प्रतिशत, विनिर्माण क्षेत्र में 9.1 प्रतिशत, निर्माण में 11.5 प्रतिशत का सकल वृद्धि में बेहतर योगदान रहा है।
 
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर के आंकड़े से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था भविष्य में ऊंची वृद्धि दर पाने के लिए सही राह पर बढ़ रही है। जनवरी-मार्च की तिमाही में चीन की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही है।
 
गोयल ने ट्वीट किया, 'प्रत्येक तिमाही के साथ जीडीपी वृद्धि दर लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत वृद्धि दर से पता चलता है कि यह भविष्य में और ऊंची वृद्धि दर हासिल करने की राह पर है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सही विकास है।'
 
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने चौथी तिमाही के वृद्धि आंकड़े आने के बाद कहा कि जीडीपी के ताजा आंकड़े विनिर्माण व निर्माण गतिविधियों में कायापलट का संकेत है। साथ ही इससे निजी निवेश के जोर पकड़ने का भी संकेत मिलता है।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपने 7.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान में कोई बदलाव कर रहे हैं। फिलहाल हम इसे इसी स्तर पर रखेंगे। तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए मूडीज व अन्य ने कुछ कमी की है लेकिन कच्चे तेल की कीमतों और जीडीपी वृद्धि में कोई संबंध नहीं है।'
 
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया। पहले एजेंसी ने 7.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।
 
वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जीडीपी वृद्धि के त्रैमासिक आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि सरकार द्वारा उठाए गए ढांचागत बदलावों का फायदा अब ऊंची जीडीपी वृद्धि के रूप में मिल रहा है।
 
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, ‘2011-12 के स्थिर मूल्यों के आधार पर 2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.7% रही। यह दर 2017-18 की पहली तीन तिमाहियों में क्रमश: 5.6%, 6.3% तथा 7% रही थी।’ 
 
अधिया ने लगातार आखिरी दो तिमाहियों में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर क्रमश: 8.5% तथा 9.1% रहने का जिक्र करते हुए कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि जीएसटी ने औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा बल दिया है।’ 
 
वहीं गर्ग ने ट्वीट किया है, ‘उम्मीद है कि हमारी अर्थव्यवस्था हर तिमाही में 7.2 से 8% की ऊंची दर से वृद्धि दर्ज करेगी ताकि 2018-19 में भारत की वृद्धि दर 7.5% रहे।’
 
उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र के आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत मिलता है, जो कि आने वाले समय में इसे और तेज रफ्तार देगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान आंदोलन आज से शुरू, 10 दिन तक गांव बंद, शहर में दूध और सब्जी की किल्लत