सरकार ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर जारी, मारे गए आतंकियों की संख्या भी बताई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 मई 2025 (13:43 IST)
All party meeting on Operation Sindoor: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में बताया ‍गया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान करीब 100 आतंकवादियों को मार गिराया। इस बैठक में सत्ता पक्ष समेत विपक्षी दलों के भी कई नेता शामिल हुए। बैठक में नेताओं ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। हालांकि बैठक की विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है। 
<

#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन… pic.twitter.com/IrdwEvJGul

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025 >
सकारात्मक बैठक : सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपनी बात को रखा है। सबसे पहले रक्षामंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजुटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे। मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।
हमने सरकार को समर्थन दिया : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते। सबने सपोर्ट किया है। 
<

#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते...सबने सपोर्ट किया… pic.twitter.com/l6sfKo75gB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025 >
ओवैसी का क्या था सुझाव : बैठक में शामिल रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ही ली थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Show comments

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की सफलता के बारे में सभी दलों को बताया

Operation Sindoor : इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कश्मीर छोड़ने को कहा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा युद्ध का डर, जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों से पलायन

LOC: पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 13 नागरिकों की मौत