सिरफिरे आशिक की वजह से 100 से ज्यादा यात्रियों की जान हवा में अटकी रही

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (16:25 IST)
नई दिल्ली। मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब उसमें विस्फोटक रखे होने की सूचना मिली। दिल्ली जा रही फ्‍लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराकर अहमदाबाद उतारना पड़ा। घंटों जांच के बाद जब मामला सामने आया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। दरअसल, यह माजरा एक सिरफिरे प्रेमी के एकतरफा इश्क का था। 
 
दरअसल हुआ यूं कि रविवार रात मुंबई से उड़ान भरते ही फ्लाइट के टॉयलेट में एक एयर हॉस्टेस को उर्दू व अंग्रेजी में लिखा धमकी भरा पत्र मिला। पत्र के ऊपरी हिस्से में ऊर्दू में लिखा गया था कि विमान में 12 अपहर्ता सवार हैं। यदि इसे सीधे पीओके नहीं ले जाया गया तो यात्रियों की मौत की आवाजें गूंजेंगी। इसे मजाक मत समझना। लगेज एरिया में बम लगा है। विमान दिल्ली में उतारा तो हम इसे उड़ा देंगे। अंत में अंग्रेजी में लिखा अल्लाह इज ग्रेट।
 
पायलट को जैसे ही इसकी सूचना दी गई उसने विमान अपहरण का अलर्ट बटन दबा दिया। इसमें सवार 115 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों की सांसें फूल गईं और विमानन प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। विमान को सुरक्षित तौर पर अहमदाबाद में उतारा गया, जहां रात के अंधेरें में एक कमांडो दस्ते ने उसे घर लिया और अंदर जाकर अधिकारियों ने विस्फोटक की तलाश और यात्रियों की जांच की। बाद में पूछता से पता चला कि बिरजू किशोर सल्ला नाम का व्यक्ति ही इस टॉयलेट में अंतिम बार देखा गया था। संदेह के आधार पर उसे गिरफ्‍तार कर लिया और पूछताछ में उसने तुरंत ही कूबल कर दिया। जांच अनुसार उसने अंग्रेजी में लिखे पत्र का गूगल की मदद से उर्दू में अनुवाद भी किया था।
 
बात में पता चला कि उसने प्रेमिका के छोड़ देने के गम में बदला लेने के लिए प्‍लेन को अपहरण व बम से उड़ाने की धमकी दे डाली थी। बिरजू गुजरात के अमरेली जिले का रहने वाला है। बिरजू ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए इस तरह का काम किया था। वह जेट एयरवेज में काम करती है, जिसने उसे अब छोड़ दिया है। उसने यह पत्र कथित तौर पर इस उड़ान की एक परिचारिका के साथ अपने कथित एकतरफा प्रेम संबंध और उससे रिश्ते में खटास के चलते उसे फंसाने की नीयत से लिखा था।
 
बिरजू को एंटी हाईजैकिंग कानून के तहत पकडा गया है जिसमें उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बिरजू पेशे से ज्‍वेलर हैं और गुजरात के निवासी है। इससे पहले भी वो फ्लाइट में कॉकरोच ले जा चुके हैं। 
 
एनआईए टीम गुजरात पहुंची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जेट एयरवेज की उडान को हाइजैक करने की झूठी धमकी के मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवा को यहां पहुंच गयी।
 
मुंबई से दिल्ली के लिए चालक दल के 9 सदस्यों समेत 125 लोगों के साथ सुबह 0255 पर उडान भरने वाली उडान संख्या 9डब्ल्यू339 के टॉयलेट में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इसे 0348 पर यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था। इसे सात घंटे तक यहां संपूर्ण जांच के बाद वापस रवाना किया गया था।
 
एनआईए की टीम को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच, जिसने कल यहां विमान की पडताल और बिरजू को पकडने के अभियान की अगुवाई की थी, संबंधित जानकारी देगी। बिरजू को पहले ही पुलिस हिरासत में मुंबई ले जाया गया है जहां उसके आवास की जांच भी की गयी है। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख