Valentine Day: वेलेंटाइन वीक में भारतीय पुरुषों ने लिखे ChatGPT की मदद से प्रेम पत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (15:40 IST)
इन दिनों चैट ChatGPT काफी चर्चा में है। इसके जरिए रिसर्च पेपर और असाइनमेंट तैयार किए जा सकते हैं, आलेख लिखे जा सकते हैं, साथ ही सामान्य जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं। लेकिन, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वलेंटाइन वीक में लोगों ने खासकर भारतीयों ने इस ChatGPT का सबसे ज्यादा उपयोग लव लेटर लिखने के लिए किया है। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक 60 प्रतिशत भारत के पुरुष ChatGPT चेटबोट का इस्तेमाल वेलेटाइन डे पर प्रेम पत्र लिखने के लिए किया। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे विश्वभर में प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में अपनी प्रेमिकाओं को इम्प्रेस करने के लिए इस एआई टूल की मदद ली जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 9 देशों में से भारत के पुरुषों ने सबसे ज्यादा ChatGPT का इस्तेमाल प्रेम पत्र लिखने के लिए किया है। 
 
एआई और इंटरनेट हमारी प्रेम और रिश्तों को की समझ को किस तरह प्रभावित कर रहा है एवं बदल रहा है, ये जानने के लिए McAfee ने, 9 अलग देशों के 5 हजार लोगों से उनके रिर्सच पेपर 'मॉर्डन लव' पर सवाल पूछे थे। स्टडी में पाया गया कि 62 प्रतिशत भारतीय पुरुषों ने ChatGPT का इस्तेमाल किया।  
 
इस रिपोर्ट के मुताबिक जिन 27 फीसदी लोगों ने ChatGPT का इस्तेमाल प्रेम प‍त्र लिखने के लिए उपयोग किया था, उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास महसूस हुआ। वहीं, 49 प्रतिशत लोग ChatGPT द्वारा लिखे गए प्रेम पत्रों से नाखुश थे। इस टूल द्वारा लिखे गए प्रेम पत्र ‍इतने ओरिजनल अनुभव हुए कि लगभग 69 प्रतिशत लोग एआई और मनुष्य द्वारा लिखे गए प्रेम पत्रों में कोई अंतर ही नहीं बता पाए। 
 
हालांकि ChatGPT जैसे टूल्स की मदद से मिनटों में प्रेम पत्र बनाए जा सकते हैं परंतु अपनी भावनाओं को जब खुद के लिखे हुए शब्दों में व्यक्त किया जाता है तो उनका प्रभाव ही कुछ और होता है। जब आप अपने प्रेम पत्र में लिखे गए एक-एक शब्द को महसूस करके लिखते हैं और उसे पढ़ने वाले के हृदय को छू लेते हैं। 
 
साइबर क्राइम बढ़ने की आशंका : इस रिपोर्ट में ऐसी आशंका भी व्यक्त की गई है कि ChatGPT का उपयोग कर अपराधी प्रवृत्ति के लोग अच्छी-अच्छी बातें कर लड़कियों या फिर लड़कों को अपने जाल में फंसा सकते हैं। इससे साइबर क्राइम और बढ़ सकते हैं। दरअसल, डेटिंग साइट्‍स पर ऐसे लोग दूसरे समक्ष अपना अच्छा 'व्यक्तित्व' पेश कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी उनके जाल में फंस सकता है। 
 
इसको देखते हुए साइबर एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि बिना देखे और बिना किसी समझे थोड़ी सी चैट के आधार पर किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। उनके साथ भूलकर भी अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा नहीं करना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

2024 में इंदौरियों ने छलकाए करोड़ों के ‘जाम’, पी गए 6.14 करोड़ लीटर शराब, तोड़ दिए पिछले साल के रिकॉर्ड

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया

आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 31 मार्च तक जमानत

HMPV वायरस, कोरोना वायरस नहीं, भारत में वैक्सीन भी नहीं, 8 सवालों में जानें वायरस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब

LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान

अगला लेख