नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के दो दस्ते पश्चिमी अरब सागर एवं दक्षिणी हिन्द महासागर में दीर्घकालिक तैनाती के लिए भेजे हैं, जिनमें से एक दस्ता बुधवार को ओमान के दक़्म बंदरगाह पहुंचा।
भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस मुंबई, पनडुब्बी शिशुमार मार्ग में अनेक अभ्यास करने के बाद ओमान पहुंचे हैं, जबकि आईएनएस कोच्चि दक्षिणी हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा है। भारतीय नौसैनिक पोत एवं पनडुब्बी ने लंबे अरसे बाद किसी विदेशी बंदरगाह पर लंगर डाला है। नौसेना की पश्चिमी कमान ने पश्चिमी अरब सागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में दो नौसैनिक पोत, एक पनडुब्बी एवं दो लंबी रेंज वाले समुद्री टोही विमान तैनात किए हैं।
नौसैनिक दस्तों को एक माह के लिए तैनात किया गया है और इसका उद्देश्य अरब सागर के तट पर स्थित देशों के साथ सहयोग एवं समुद्री गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाना है। सामरिक जानकारों का कहना है कि जिबूती में चीनी नौसेना की तैनाती के मद्देनज़र भारतीय नौसैनिक दस्ते की तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है। (वार्ता)