एसी-2 होगा बंद, बढ़ेंगी एसी-3 की बोगियां

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (16:46 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की बोगियों को चरणबद्ध ढंग से हटाने और उनकी जगह वातानुकूलित थ्री टियर (एसी-3) कोचों को बढ़ाने का फैसला किया है और संकेत दिए हैं कि यात्रियों के विरोध 
के कारण फ्लैक्सी किराया प्रणाली को वापस लेकर सभी गाड़ियों के मूल किराए में एक समान बढ़ोतरी की जाएगी।
 
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रेलवे की 13 हज़ार यात्री गाड़ियों में धीरे-धीरे एसी-2 कोचों को कम करते हुए बंद किया जाएगा और उनकी जगह एसी-थ्री कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन यात्री गाड़ियों में 20 या 22 कोच लगते हैं और उन्हें 24 कोच की गाड़ी बनाने का जो निर्णय हुआ है उनमें एसी-3 कोच ही बढ़ाये जाएंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि एसी-3 कोचों से परिचालन लागत निकल रही है और पूरी तरह से एसी-3 कोच वाली गाड़ियों से कुछ मुनाफा भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि गैरवातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोचों को भी कम करके एसी-3 कोचों को बढ़ाया जाए।
 
राजधानी, शताब्दी, दूरंतो गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा से जुड़े सवालों पर आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि इस प्रणाली को वापस लेने की दशा में वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जा रहा है। यह भी सोचा जा रहा है कि सभी गाड़ियों के मूल किराए में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि मासिक सीज़न टिकट के किरायों को बढ़ाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है।
 
गाड़ियों की प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों को रद्द कराने के कड़े नियमों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी का उल्लेख करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका समाधान भी जल्द निकाला जाएगा। गाड़ियों की लेटलतीफी को लेकर हो रही आलोचना के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रियों को एसएमएस पर उनकी गाड़ी के विलंब की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

धारावी परियोजना को लेकर फडणवीस ने की राहुल की आलोचना, बताया गरीब विरोधी

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

खरगे का दावा, हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही

झांसी में क्यों आया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को गुस्सा?

अगला लेख