आपके कुत्ते को घोड़ा समझती है रेलवे

Webdunia
शनिवार, 1 अगस्त 2015 (11:54 IST)
बरेली। कुत्ते का वजन अगर 30 किलो से ज्यादा है तो उसे आप कुत्ता नहीं, बल्कि घोड़ा समझें। यह सुनने में  जरूर अजीब लग रहा है, लेकिन यह भारतीय रेलवे का नियम है।

अगर कोई व्यक्ति ट्रेन में यात्रा करने के  दौरान अपने कुत्ते को साथ में ले जाता है और उस कुत्ते का वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा है तो कुत्ते का  अतिरिक्त किराया देना होगा, जो एसी थर्ड क्लास के किराए से भी ज्यादा होगा।   
 
एक ऐसा ही वाकया एक व्यक्ति रोहित कुमार के साथ घटा। रोहित बरेली रेलवे स्टेशन पर अपने कुत्ते के  लिए ट्रेन के ब्रेक वैन डिब्बे में टिकट बुक कराने के लिए गए थे। इसी ट्रेन में उन्हें कुछ दिनों के बाद  दिल्ली जाना था। 
 
इस दौरान पार्सल ऑफिस के क्लर्क ने कुत्ते का वजन मापा और उनके हाथ में 750 रुपए की रसीद थमा  दी। इस किराए को देखकर रोहित कुमार ठगे से रह गए, क्योंकि दो शहरों के बीच के एसी थर्ड टियर का  किराया 680 रुपए है। ऐसे में यह किराया तो बहुत ज्यादा था।
 
रोहित ने इस संबंध में जब क्लर्क से पूछा तो क्लर्क ने बताया कि अगर वे लगेज वैन में अपने कुत्ते को  ले जाना चाहते हैं तो उन्हें 750 रुपए देना होंगे, लेकिन अगर वे उसे मालगाड़ी के स्पेशल एनिमल  कैरिज में ले जाएं तो इसके लिए उन्हें 30 रुपए प्रतिकिग्रा के हिसाब से किराया देना होगा।
 
क्लर्क ने आगे बताया कि आपके कुत्ते का वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा है। रेलवे 30 किग्रा से ज्यादा  वजन वाले जानवरों का प्रतिकिलो के हिसाब से 60 रुपया अतिरिक्त चार्ज करती है।
 
क्लर्क ने रेलवे नियमों के बारे में आगे बताया कि कोई भी कुत्ता जिसका वजन 30 किलो से ज्यादा हो  और लंबाई सामान्य पालतू जानवरों जैसे कि पॉमेरियन, बंदर, पॉकेट बेगल से बड़ी हो तो उसे घोड़े की  कैटेगरी का माना जाता है। इस स्थिति में रेलवे के नियम अलग हैं। इसके अंतर्गत 30 किग्रा से ज्यादा  होने पर हर प्रति किग्रा 60 रुपए अतिरिक्त चार्ज किया जाता है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश