Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीमावर्ती इलाकों में रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, पूरे नेटवर्क पर अलर्ट जारी

हमें फॉलो करें सीमावर्ती इलाकों में रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, पूरे नेटवर्क पर अलर्ट जारी
, बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (16:30 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। रेलवे सुरक्षाबल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है।

जम्मू कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं। हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में अब तक कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है।
फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान ने कहा- जंग शुरू हुई तो न मैं रोक पाऊंगा और न ही नरेन्द्र मोदी