नई दिल्ली। गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने जाने वाले सैलानियों के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा। 5 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन किया था। रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार यह ट्रेन सरकार की 'भारत दर्शन योजना' के तहत चलाई जाएगी। चंडीगढ़ से 4 मार्च से शुरू हो रही इस विशेष ट्रेन के तहत 8 दिन और 7 रातों का यात्रा पैकेज होगा। यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्यप्रदेश के इंदौर के पास ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यम्बकेश्वर और शिर्डी जैसे तीर्थस्थलों को शामिल किया जाएगा।
इसके अनुसार यात्रा पैकेज के तहत किराया प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके तहत चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर जैसे कई स्टेशनों पर सवार होने और उतरने की सुविधा होगी।
बयान के अनुसार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी और यहीं से यात्रियों को बस से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाया जाएगा।