Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविवार को लेट हुई ट्रेन, तो यात्रियों को फ्री में मिलेगा खाना: पीयूष गोयल

हमें फॉलो करें रविवार को लेट हुई ट्रेन, तो यात्रियों को फ्री में मिलेगा खाना: पीयूष गोयल
, मंगलवार, 19 जून 2018 (16:20 IST)
नई दिल्ली। आजकल जब हम सभी ट्रेनों के लेटलतीफी से परेशान है, वहीं भारतीय रेलवे हमारी परेशानी को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पटरियों के रख रखाव के काम के कारण अगर रविवार को कोई रेलगाड़ी पांच-छह घंटे देरी से चलती है तो भारतीय रेल ट्रेन में मौजूद यात्रियों को मुफ्त में भोजन देगी।

रेलमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘रेलवे अपनी संपत्तियों के नियोजित रख रखाव के काम के कारण रविवार को पांच-छह घंटे ट्रेन की देरी होने पर ट्रेन में आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को मुफ्त में भोजन व जलपान प्रदान करेगी। भोजन और जलपान भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से दिए जाएंगे’।

गोयल ने कहा, ‘हम अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को भी मुफ्त भोजन प्रदान करने पर विचार कर रहे हैं। 15 अगस्त को रेलवे की नई समय-सारणी लाई जाएगी, जिसमें यात्रियों को पटरियों पर चले रहे नियोजित रख रखाव के काम के कारण नियमित ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना दी जाएगी’।

रेलमंत्री ने कहा, ‘पिछले सात-आठ दिनों से मैंने सात रेलवे जोन के महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं। हमने नियोजित तरीके से रेलवे संपत्तियों के रखरखाव का काम चलाने का फैसला किया है। समय पालन में सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा’।

उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान रखरखाव कार्य दो घंटे तक चलेगा, जबकि सप्ताहांत यानी रविवार को छह घंटे काम चलेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपए की लागत से इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी दी है। इस पर काम तीन-चार साल में पूरा हो जाएगा।

ट्रेन में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर रेलमंत्री ने कहा कि आईआरसीटीसी के 16 रसोई कक्ष को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है और यात्री देख सकते हैं कि भोजन कैसे तैयार किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुलाम नबी आजाद बोले, पीडीपी से हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं