लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़े भारतीय चरवाहे, भारतीय सैनिक भी पहुंचे

गलवान में 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के चरवाहे इस इलाके में नहीं जा रहे थे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जनवरी 2024 (13:18 IST)
Indian shepherds clash with Chinese soldiers in Ladakh: भारतीय चरवाहे लद्दाख में LAC पर चीनी सैनिकों से उस समय भिड़ गए, जब उन्हें परंपरागत चरागाह में भेड़ चराने से रोक दिया गया। इस बीच, भारतीय सेना ने भी उनकी मदद की। चरवाहों ने भारतीय सेना को धन्यवाद भी दिया है। 
 
दरअसल, गलवान में 2020 में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद चरवाहों ने इस इलाके में भेड़-बकरियों को चराना बंद कर दिया था। लेकिन, लंबे समय बाद जब वे इस पैंगोंग के उत्तरी तट से लगे परंपरागत इलाके में अपने जानवरों को चराने के लिए पहुंचे तो चीनी सैनिकों ने उन्हें रोक दिया।
 
चरवाहों ने किया पथराव: चीनी सैनिकों की इस हरकत से गुस्साए चरवाहे उनसे भिड़ गए और उनसे स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि यह क्षेत्र भारतीय इलाके में है। हालांकि भारतीय सेना के पहुंचने से विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा। जानकारी के मुताबिक चरवाहों ने चीनी सैनिकों के वाहनों पर पथराव भी किया। 
<

It is heartening to see the positive impact made by @firefurycorps_IA
in Border areas of Eastern Ladakh in facilitating the graziers & nomads to assert their rights in traditional grazing grounds along the north bank of Pangong.
I would like to thank #IndianArmy for such strong… pic.twitter.com/yNIBatPRKE

— Konchok Stanzin (@kstanzinladakh) January 30, 2024 >
चुशूल के काउंसलर कोनचोक स्टेंजिन ने चरवाहों का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक चरवाहा कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि हम इलाके में अपनी भेड़-बकरियां चराने आए थे। भारतीय सेना ने हमारी मदद की। भारतीय सेना का धन्यवाद। जय हिन्द... 
 
कोंचोक ने भी चरवाहों की मदद के लिए भारतीय सैनिकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चरवाहों को सैनिकों की मदद खुशी की बात है। कोंचोक ने अपनी पोस्ट में चरवाहों के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। 

क्या कहा कांग्रेस ने : चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताजा वीडियो सामने आया है। जो LAC पर सबकुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है।
 
जनवरी 2024 के इस वीडियो में दिख रहा है कि PLA के सैनिक बख्तरबंद गाड़ी के साथ चुशुल सेक्टर में पेट्रोलिंग पॉइंट 35 और 36 के पास चरागाह क्षेत्रों तक भारतीय चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं, साथ ही उन्हें परेशान भी कर रहे हैं। ये चरागाह उन क्षेत्रों में आते हैं जिन पर भारत का दावा रहा है। 
<

कांग्रेस महासचिव, (संचार) @Jairam_Ramesh जी द्वारा जारी वक्तव्य-

चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताजा वीडियो सामने आया है। जो LAC पर सबकुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है।

जनवरी 2024 के इस वीडियो में दिख रहा है कि PLA के सैनिक बख्तरबंद गाड़ी के… pic.twitter.com/oHoMO16EZd

— Congress (@INCIndia) January 31, 2024 >
ये सब प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को क्लीन चिट देने के कारण हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पहले जैसी स्थिति कब और कैसे बहाल होगी?
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत