चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पूर्वी लद्दाख में LAC के करीब मिसाइल से लैस भारतीय सैनिकों की तैनाती

Webdunia
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (20:30 IST)
India China Border Tension : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। अपने सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर चीन भारत के साथ सैन्य स्तर की बातचीत तो करता है, लेकिन LAC के  नजदीक उसकी सैन्य गतिविधियां लगातार जारी हैं।

सैन्य स्तर की बातचीत के बीच चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के आसपास अपने इलाके में हेलीकॉप्टरों की आवाजाही बढ़ा  दी है। अब भारत ने भी वहां महत्वपूर्ण ऊंचाई पर कंधे से हवा में वार करने वाली वायु रक्षा मिसाइलों से लैस सैनिकों को तैनात किया है।
 
एएनआई की खबर अनुसार भारत ने पूर्वी लद्दाख बॉर्डर पर अपने जवानों को इग्ला मिसाइल के साथ तैनात किया है। ये मिसाइल ऐसे समय में काम आती हैं, जब दुश्मन किसी भी तरह से हमारे एयरस्पेस में घुसने की कोशिश करता है तो उसे नाकाम किया जा सकता है।

इग्ला मिसाइल के जरिए कोई भी जवान कंधे से ही वार कर सकता है, जो कि हेलिकॉप्टर और फाइटर हेलिकॉप्टर को ढेर कर सकती हैं। इस मिसाइल सिस्टम से देश के जवानों को दुश्मनों को भारतीय एयरस्पेस में आने से रोकेने में सहायता मिलेगी।

खबरों के मुताबिक रूसी हवाई डिफेंस सिस्टम से लैस भारतीय सैनिकों को सीमा पर महत्वपूर्ण ऊंचाई पर तैनात किया गया है ताकि चीन की हर चाल पर नजर रखी जा सके। खबरों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख सेक्टर में गलवान घाटी और पैट्रोलिंग पॉइंट 14 जैसे भारतीय क्षेत्रों में ये तैनाती की गई है।

भारतीय वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी हेलीकाप्टरों द्वारा संभावित हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को विफल करने के लिए मई के पहले सप्ताह में Su-30MKI को तैनात किया था।

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने हाल के दिनों में कई ठिकानों को अपग्रेड किया है, जिसमें कठोर आश्रयों का निर्माण, रनवे की लंबाई का विस्तार और अतिरिक्त संचालन करने के लिए अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब की इस परियोजना में भारतीय निवेशकों ने दिखाई गहरी रुचि

वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब और मांसाहार पर प्रतिबंध 2 महीने के लिए बढ़ा

केजरीवाल की हार के बाद अन्ना हजारे पर क्यों बरसे संजय राउत?

तेजस्वी यादव ने बताया, बिहार पर क्या होगा दिल्ली चुनाव का असर?

दिल्ली में भाजपा सरकार, बढ़ेगी केजरीवाल की मुश्किल, पहली कैबिनेट बैठक में होगा यह बड़ा फैसला

अगला लेख